मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर तक चले मैच में हरा दिया.


मुंबई ने हैदरबाद के सामने क्विंटन डी कॉक (नाबाद 69) के अर्धशतक के दम पर 163 रनों का लक्ष्य रखा था. हैदराबाद ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 162 रन बनाकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया.


लेकिन इस मैच में हैदराबाद की पारी के दौरान एक ऐसी घटना दिखी जब हार्दिक पांड्या को गुस्सा आ गया, दरअसल रोहित शर्मा से इस ओवर में मिस फील्ड हुई लेकिन पांड्या ने गुस्सा बरिंदर स्रां पर निकाल दिया.


आइये जानें क्या हुआ:


मुंबई इंडियंस की पारी का 15वां ओवर हार्दिक पांड्या कर रहे थे. उनके इस ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक पर मनीष पांडे थे. ओवर की पहली ही गेंद पर मनीष ने कवर की तरफ में हल्के हाथ से शॉट खेला, लेकिन कवर रीज़न में फील्डिंग कर रहे मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा से यहां पर मिस फील्ड हो गई, यहां पर वैसे तो एक भी रन नहीं होना चाहिए था लेकिन इस गेंद पर मनीष को दो रन मिल गए, क्योंकि पीछे फील्डिंग कर रहे बरिंदर स्रां भी फील्ड पर बेहद धीमी रफ्तार से आए.


ऐसे में हार्दिक पांड्या ने कप्तान का तो लिहाज किया और अपना सारा गुस्सा बरिंदर स्रा पर निकाल दिया. पांड्या उनपर जमकर भड़के.


देखें वीडियो: 





हालांकि बाद में इस ओवर की तीसरी गेंद पर ही पांड्या ने युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा को डीकॉक के हाथों कैच आउट करवा दिया.