WATCH KKR vs KXIP: शुबमन गिल के मम्मी-पापा ने ऐसे मनाया उनकी शानदार पारी का जश्न, शाहरुख ने भी की तारीफ
IPL 2019: मैच के बाद शुबमन गिल ने अपने पेरेंट्स के साथ इंटरव्यू किया और बताया कि किस तरह से खेली उन्होंने ये शानदार पारी.
![WATCH KKR vs KXIP: शुबमन गिल के मम्मी-पापा ने ऐसे मनाया उनकी शानदार पारी का जश्न, शाहरुख ने भी की तारीफ ipl 2019 watch how shubman gill celebrates his fifty after match with his parents WATCH KKR vs KXIP: शुबमन गिल के मम्मी-पापा ने ऐसे मनाया उनकी शानदार पारी का जश्न, शाहरुख ने भी की तारीफ](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/05/Untitled-design.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (नाबाद 65) की शानदार पारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स को शुक्रवार को मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब के ऊपर सात विकेट से बेहद अहम जीत दिला दी.
पंजाब ने बल्लेबाजी की दावत मिलने पर सैम कुरैन (नाबाद 55) की आखिरी के ओवरों में खेली गई आतिशी पारी के दम पर कोलकाता को 184 रनों का लक्ष्य दिया. कोलकाता ने दो ओवर पहले ही महज तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर अपने आप को अंतिम-4 की रेस में बनाए रखा है.
कोलकाता की जीत के नायक युवा बल्लेबाज गिल रहे, जिन्होंने अपनी परिपक्वता का परिचय देते हुए शुरू से लेकर अंत तक एक छोर संभाले रखा और मुश्किल परिस्थति में भी खड़े रहकर टीम को जीत दिलाई. गिल ने अपनी पारी में 49 गेंदें खेलीं, जिनमें से पांच पर चौके और दो पर छक्के मारे.
शुबमन गिल की ये पारी इसलिए भी बेहद खास रही क्योंकि वो ये मुकाबला अपना होमग्राउंड पर खेल रहे थे, और इस खास मौके पर उन्हें देखने के लिए उनके पापा और मम्मी भी मैदान पर मौजूद रहे. जिन्होंने शुबमन की इस पारी का जश्न भी मनाया.
मैच के बाद खुद शुबमन ने अपने पेरेंट्स के साथ इंटरव्यू किया और बताया कि किस तरह से खेली उन्होंने ये शानदार पारी.
शुबमन ने मैच के बाद अपने पिता से पूछा कि उन्हें उनकी पारी देखकर कैसा लगा तो उन्होंने कहा कि ''उन्हें शुबमन की पारी देखकर बहुत अच्छा लगा कि उसने होमग्राउंड पर इतनी शानदार पारी खेली.
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जब वो बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो उन्होंने मैदान पर भंगड़ा भी किया.
देखें ये वीडियो:
इतना ही नहीं टीम के मालिक शाहरुख खान ने इस जीत के बाद ट्वीट किया और लिखा, 'दिनेश कार्तिक, क्रिस लिन, संदीप वॉरियर और शुभमन गिल शानदार रहे, लेकिन आज की रात पापा की है! पापा और परिवार के लिए 3 चीयर्स.'
Well done @KKRiders & @DineshKarthik . All played like u should…by backing urselves. @lynny50 #SWarrier @RealShubmanGill good job. But tonite belongs to Papa! 3 cheers for proud papa & family. pic.twitter.com/KDlvVWmnYT
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 3, 2019
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)