17 साल के युवा बल्लेबाज रियान पराग (47) और जोफरा आर्चर (नाबाद 27) की मैच जिताऊ पारियों के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक अंदाज में तीन विकेट से हरा दिया.


कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान दिनेश कार्तिक (नाबाद 97) की सर्वश्रेष्ठ पारी के सहारे छह विकेट पर 175 रन का स्कोर बनाया, जिसे राजस्थान ने 19.2 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया.

पूर्व चैम्पियन राजस्थान की 11 मैचों में यह चौथी जीत है और वह आठ अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. इस जीत से राजस्थान के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम है. वहीं, दो बार की चैम्पियन कोलकाता की 11 मैचों में यह सातवीं और लगातार छठी हार है. टीम आठ अंकों के साथ छठे नंबर पर है.

राजस्थान की ये जीत इसलिए भी बड़ी है क्योंकि उसने कोलकाता के मैदान ईडन गार्डेन्स में जाकर इस मैच को जीत लिया. वो भी एक 17 साल के बल्लेबाज़ के दम पर. जिसने अपने दम पर हार के मैच को राजस्थान के पाले में डाल दिया. जी हां, अब तक आप समझ गए होंगे कि हम राजस्थान के युवा बल्लेबाज़ रियान पराग की बात कर रहे हैं.

जिन्होंने 31 गेंदों में 2 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 47 रन बनाए और मैच को राजस्थान की झोली में डाल दिया. हालांकि पराग 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर हिट विकेट हो गए. लेकिन फिर भी वो आउट होने से पहले अपना काम पूरा कर चुके थे. जब पराग आउट होकर लौटे तो रास्थान को जीत के लिए 7 गेंदों में 9 रन चाहिए थे.

जिसे आर्चर ने बाद में पूरा कर दिया.

देखें पराग की शानदार पारी: