IPL 2019: सीएसके के खिलाफ जब रविचंद्रन अश्विन बने केदार जाधव
आईपीएल सीजन-12 के 18वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने केदार जाधव की तरह गेंदबाजी कर सबको हैरान कर दिया.
आईपीएल सीजन-12 के 18वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 22 रन से हरा दिया. इस सीजन में पंजाब की टीम की पांच मैचों में से यह दुसरी हार है. हालांकि इस मैच में पंजाब को हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी को लेकर खूब चर्चा हो रही है.
अश्विन पंजाब की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 23 रन खर्च कर कुल तीन विकेट लिए. अश्विन अक्सर अपनी गेंदबाजी एक्शन और वेरियेशन में बदलाव के लिए जाने जाते हैं लेकिन सीएसके के खिलाफ एक ही ओवर में दो अलग तरह से गेंदबाजी कर उन्होंने बल्लेबाज को हैरान कर दिया.
दरअसल अश्विन मैच के आठवें ओवर की पांचवी और छठी गेंद दो अलग-अलग एक्शन के साथ किया. सीएसके के लिए बल्लेबाजी कर रहे फाफ डुुप्लेसी को अश्विन ने ओवर की पांचवी गेंद एक तेज गेंदबाज की एक्शन में फेंका. बल्लेबाजी कर रहे डुप्लेसी इस गेंद पर सिर्फ एक रन ही बना सके.
ओवर की आखिरी और छठी गेंद अश्विन ने सीएसके के केदार जाधव की एक्शन में फेंका. एक के बाद एक अलग-अलग एक्शन में गेंदबाजी कर अश्विन ने बल्लेबाज सुरेश रैना को भी सोचने पर मजबूर कर दिया.
हालांकि अश्विन की यह आखिरी गेंद वाइड करार दी गई और उन्हें एक अतिरिक्त गेंद डालना पड़ा.