मोहाली के आईएस बिंद्र क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब ने एक और शानदार जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. लेकिन मैच के बाद पंजाब के खेमे से कुछ ऐसी खबरें भी मिली हैं जिससे ये पता चला है कि पंजाब के लिए भी आगे की राह मुश्किल हो सकती है.
पंजाब को कल रात जीत तो मिली लेकिन उसके खिलाड़ी मोइजेस हेनरिक्स और मुजीब उर रहमान चोटिल हो गए हैं जिससे आईपीएल के दूसरे चरण में टीम की चिंता थोड़ी बढ़ गई है.
राजस्थान रायल्स के खिलाफ मंगलवार को हेनरिक्स को पंजाब की टीम की ओर से पदार्पण करना था लेकिन मैच से पहले वार्म अप के दौरान वह चोटिल हो गए जबकि मुजीब को मैच के दौरान कंधे में चोट लगी.
किंग्स इलेवन पंजाब ने बयान में कहा, ‘‘वार्म अप के दौरान मोइजेस कैच ले रहे थे और इस दौरान उसके टखने में चोट लग गई जबकि मुजीब को मैच के दौरान कंधे में चोट लगी. दोनों के स्कैन के नतीजों का इंतजार है.’’
मोइजेस को अभी तक आईपीएल में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. जबकि मुज़ीब पंजाब के प्रमुख गेंदबाज़ हैं. मुजीब की चोट पंजाब के लिए ज्यादा चिंता बढ़ाने वाली है क्योंकि मुजीब ने अब तक आईपीएल में सफल गेंदबाज़ी है.
अब देखना यही होगा कि इनकी चोट कितनी गंभीर है. पंजाब को अपना अगला मैच अब 20 अप्रेल को दिल्ली के खिलाफ खेलना है.