IPL 2019: पहले मैच में अर्धशतकीय पारी के बाद युवराज सिंह ने अपने रिटायरमेंट पर कही ये बड़ी बात
युवराज ने कहा कि जबतक वो इस खेल का मज़ा लेते रहेंगे, तब तक खेलते रहेंगे और जब वक्त आएगा तो वो खुद रिटायरमेंट ले लेंगे.
टीम इंडिया में जगह बनाने की कोशिशों में लगे युवराज सिंह ने इस बार के आईपीएल का आगाज़ अपने पुराने अंदाज़ में किया है. आईपीएल के 12वें सीज़न में वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. उन्होंने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार पारी खेली, हालांकि वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.
युवराज लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. ऐसे में कई मौकों पर ये सवाल उठता रहा है कि वो रिटायरमेंट के बारे में क्या सोच रहे हैं. रविवार रात मैच के बाद प्रेस कॉनफ्रेंस में युवराज सिंह ने रिटायरमेंट के सवाल पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि वो इसलिए खेलतें हैं, क्योंकि उन्हें इस खेल में मज़ा आता है.
युवराज ने कहा, “पिछले दो साल काफी उतार चढ़ाव भरे रहे. मैं फैसला नहीं कर पाया कि क्या करना चाहता हूं. सबसे अहम चीज़ ये है कि मैंने खेलना क्यों शुरू किया. मैंने इसलिए खेलना शुरू किया क्योंकि मुझे मज़ा आता है. जब मैंने क्रिकेट का लुत्फ उठाना शुरू किया था तो मैं इंडिया के लिए नहीं खेलता था, बल्कि अंडर-16 और अंडर 14 खेला करता था.”
युवराज ने कहा कि जबतक वो इस खेल का मज़ा लेते रहेंगे, तब तक खेलते रहेंगे और जब वक्त आएगा तो वो खुद रिटायरमेंट ले लेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने उनकी काफी मदद की. क्योंकि सचिन अपने करियर के आखिरी के सालों में इन चीज़ों से गुज़रे थे. युवराज ने कहा कि उनसे बात करने के बाद चीज़ें काफी आसान हुईं.
आपको बता दें कि बीती रात दिल्ली के खिलाफ युवराज सिंह ने 35 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और तीन शानदार छक्के भी जड़े. हालांकि अंत में मुंबई को दिल्ली के हाथों 37 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.