दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले धोनी के खेलने पर लिया जाएगा फैसला: स्टीफन फ्लेमिंग
सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खेलने का फैसला टॉस से पहले लिया जायेगा.
चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खेलने का फैसला टॉस से पहले लिया जायेगा. धोनी पिछले सप्ताह बीमार थे ऐसे में जबतक वे पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते टीम मैनेजमेंट उनके खेलने पर फैसला नहीं लेगें.
फ्लेमिंग ने इस मैच से पहले कहा ,‘‘ धोनी ठीक हो रहे हैं. वह पिछले सप्ताह बीमार थे. हम उनके खेलने पर फैसला कल लेंगे .’’
आपको बता दें कि दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले धोनी प्रैक्टिस में भी भाग नहीं लिया.
साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस और रविंद्र जडेजा की उपलब्धता के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ फाफ ठीक है. जडेजा भी प्रैक्टिस कर रहा है. वे कल खेल सकते हैं .’’
धोनी के नहीं खेलने पर उसकी भरपाई कैसे करेंगे, यह पूछने पर उन्होंने कहा कि दूसरे खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी.
उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास कई बड़े खिलाड़ी हैं जो चल नहीं पा रहे. हमें आखिरी चार मैचों में उनसे उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद होगी . ’’