IPL 2019: प्रैक्टिस मैच में धमाकेदार अर्द्धशतकीय पारी खेल कर सुरेश रैना ने दिखाया अपना दम
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने प्रैक्टिस मैच में अर्द्धशकतीय पारी खेल कर अपना दम दिखाया.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 की शुरूआत 23 मार्च से हो रही है. टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा. तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स इस मुकाबलेसे पहले बड़े जोश के साथ तैयारियों में जुटी है.
23 मार्च को होने वाले मुकाबले से पहले सीएसके की टीम के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस मैच में अपना दम खम दिखाते हुए धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया. खास तौर से सीएसके के लिए बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया.
The Super #ChinnaThala innings from the Practice Match filled with #Yellove in the background! #WhistlePodu #Anbuden 💛🦁 pic.twitter.com/GELCBiNE9H
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 18, 2019
प्रैक्टिस मैच में रैना ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 29 गेंद में धमाकेदार 56 रन बनाए जिसमें छह छक्के भी थे.
The #SuperPractice that was! A single innings affair where the Batting Lions took on the Bowling Lions amidst a turnout of over 12,000 at the #AnbuDen! And the Lions won by a margin of #Yellove to the power of infinity! #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/wi3rQVBlgQ
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 18, 2019
रैना के अलावा के सीएसके लिए अंबाती रायडू और युवा बल्लेबाज ध्रुव शौरे ने भी अपना दम दिखाया. रायडू ने प्रैक्टिस मैच में 23 गेंद में ताबड़तोड़ 40 रनों की पारी खेली. वहीं ध्रुव शौरे ने 26 गेंद में 43 रन बनाकर आउट. शौरे ने अपनी पारी तीन शानदार छक्के जड़े.
वहीं गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर थोड़ा महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने चार ओवर में 45 रन खर्च कर सबसे अधिक दो विकेट अपने नाम किया. ठाकुर के अलावा टर्बनेटर हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा और दीपक चहर को एक-एक विकेट मिला.