इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 की शुरूआत 23 मार्च से हो रही है. टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा. तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स इस मुकाबलेसे पहले बड़े जोश के साथ तैयारियों में जुटी है.


23 मार्च को होने वाले मुकाबले से पहले सीएसके की टीम के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस मैच में अपना दम खम दिखाते हुए धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया. खास तौर से सीएसके के लिए बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया.






प्रैक्टिस मैच में रैना ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 29 गेंद में धमाकेदार 56 रन बनाए जिसमें छह छक्के भी थे.






रैना के अलावा के सीएसके लिए अंबाती रायडू और युवा बल्लेबाज ध्रुव शौरे ने भी अपना दम दिखाया. रायडू ने प्रैक्टिस मैच में 23 गेंद में ताबड़तोड़ 40 रनों की पारी खेली. वहीं ध्रुव शौरे ने 26 गेंद में 43 रन बनाकर आउट. शौरे ने अपनी पारी तीन शानदार छक्के जड़े.


वहीं गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर थोड़ा महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने चार ओवर में 45 रन खर्च कर सबसे अधिक दो विकेट अपने नाम किया. ठाकुर के अलावा टर्बनेटर हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा और दीपक चहर को एक-एक विकेट मिला.