कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पा रही है. यह जानकारी पहले ही आ चुकी है कि आईपीएल के आयोजन के वेन्यू को लेकर बीसीसीआई 3-2 में बंटा हुआ है. अभी तक देश में ही आईपीएल के आयोजन की बात कहने वाले लोगों का पलड़ा बोर्ड में भारी है. हालांकि जरूरत पड़ने पर विदेश में भी आईपीएल के आयोजन की मांग हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के अधिकारी ने जानकारी दी है कि आईपीएल का आयोजन इंडिया में ही होगा. हालांकि स्थिति सही नहीं होने पर लीग के इंडिया के बाहर करवाने की मांग भी हो रही है. बोर्ड के अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि इंडिया में आईपीएल करवाने को लेकर पलड़ा 3-2 से भारी है.
बीसीसीआई के अधिकारी का कहना है कि इंडिया में आईपीएल का आयोजन करवाने पर देश के लोगों में पॉजिटिव मैसेज जाएगा. इतना ही नहीं विदेश में जाने का मतलब है कि खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने से पहले ही नई गाइडलाइन्स का सामना करना होगा.
हालांकि बोर्ड में मौजूद कुछ लोगों का मानना है कि आईपीएल का आयोजन प्राथमिकता होना चाहिए और वेन्यू को लेकर बहस नहीं होनी चाहिए. ऐसी मांग है कि जरूरत पड़ने पर विदेश में आईपीएल के आयोजन को लेकर एक प्लान तैयार होना चाहिए.
अधिकारी ने जानकारी दी है कि ऐसे प्लान को लेकर काम चल रहा है. हालांकि बोर्ड के अधिकारी ने यह भी साफ किया है कि खिलाड़ियों का स्वास्थ्य उनकी प्राथमिकता है. आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी ने भी साफ किया है कि देश में ही आईपीएल के आयोजन की संभावना को तलाशा जाना चाहिए.
बता दें कि वर्ल्ड कप के रद्द होने की आशंका हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती जा रही है. वर्ल्ड कप रद्द होने की स्थिति में अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल का 13वां सीजन खेला जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ सीरीज खेल सकता है इंग्लैंड, बोर्ड ने दिए संकेत