48 साल के गेंदबाज प्रवीण तांबे जिन्हें पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया था वो अब टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार इस क्रिकेटर ने बीसीसीआई पॉलिसी को नजरअंदाज कर विदेश के लीग में हिस्सा लिया था जिसके कारण बीसीसीआई ने अब कड़े कदम उठाते हुए इन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. तांबे ने अबु धाबी टी20 लीग में पिछले साल सिंधिस के लिए खेला था. आईपीएल के नए चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने इंडियन एक्सप्रेस से इस बात की पुष्टि की है.
पटेल ने कहा कि तांबे अब आईपीएल नहीं खेल सकते क्योंकि अगर पटेल को हमने अनुमति दी तो हमें दूसरे लोगों को भी परमिशन देना होगा. बोर्ड सिर्फ वनडे, तीन दिन और चार दिन क्रिकेट के साथ काउंटी क्रिकेट खेलने की अनुमति देता है. ऐसे में हर खिलाड़ी को बीसीसीआई और स्टेट एसोसिएशन से नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट लेना होता है.
बता दें कि इस साल के आईपीएल में प्रवीण तांबे सबसे ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ी थे. केकेआर ने उन्हें उनके बेस कीमत यानी की 20 लाख रूपये में खरीदा था. तांबे अब तक 33 आईपीएल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान राजस्थान रॉयल्स, गुजरात लॉयंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला है.
इस गेंदबाज ने अपने आईपीएल करियर में कुल 28 विकेट लिए हैं जिसमे से 15 विकेट साल 2014 में आए. उन्हें जब केकेआर ने 20 लाख रूपये में खरीदा तो उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे वो 20 साल के हो गए हैं.
IPL 2020: टूर्नामेंट के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी प्रवीण तांबे हुए टूर्नामेंट से बाहर, BCCI ने किया निलंबित
ABP News Bureau
Updated at:
27 Feb 2020 04:18 PM (IST)
पटेल ने कहा कि तांबे अब आईपीएल नहीं खेल सकते क्योंकि अगर पटेल को हमने अनुमति दी तो हमें दूसरे लोगों को भी परमिशन देना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -