एक्सप्लोरर
IPL Auction: नीलामी से पहले शामिल किए गए छह नए नाम, अब 338 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
आईपीएल से जारी बयान के अनुसार आईपीएल के आगामी सत्र के लिए शुरुआत में 997 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 332 खिलाड़ी पहले शऑर्टलिस्ट किए गए थे और अब इसमें 6 अन्य खिलाड़ियों का नाम जोड़ दिया गया है.
![IPL Auction: नीलामी से पहले शामिल किए गए छह नए नाम, अब 338 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली ipl 2020 auction six more players added to final auction pool IPL Auction: नीलामी से पहले शामिल किए गए छह नए नाम, अब 338 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/12/ipl2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज होने वाली आईपीएल की नीलामी के लिए छह खिलाड़ियों को और क्रिकेटरों की शॉर्टलिस्ट में शामिल किया गया है. ये छह खिलाड़ी आर विनय कुमार, एशोक डिंडा, मैथ्यू वेड, संजय यादव, रॉबिन बिस्ट और जेक वेदराल्ड हैं जो अन्य 332 क्रिकेटरों के नीलामी में शामिल होंगे. अब कुल खिलाड़ियों की सूची 338 हो गई है.
गुरुवार को ऑक्शन से पहले ब्रीफ करते हुए बताया गया कि अगले साल आईपीएल की तारीख जल्द तय की जाएंगी. हालांकि उन्होंने साफ किया कि इस साल दिन के मैचों की संख्या में कटौती की जाएगी. ऐसा कहा जा रहा है कि लीग की शुरुआत का दिन तय किया जाना बाकी है जो इस बात पर निधार्रित है कि विदेशी खिलाड़ी एक अप्रैल के बाद भारत आ पाएंगे.
बता दें कि शुरू में 997 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. आठ फ्रेंचाइजियों से मिले चयनित खिलाड़ियों की सूची के बाद इसे छोटा कर दिया गया जिसके बाद खिलाड़ियों की संख्या 332 हो गई थी. अब आईपीएल ऑक्शन लिस्ट में छह नए नाम जोड़े गए हैं जिसके बाद अब पूल में 338 खिलाड़ी शामिल हैं.
किस टीम के पास है कितना पैसा
इस साल आईपीएल में किंग्स इलेवन के पास 42.70 करोड़, कोलकाता नाइट राईडर्स के पास 35.65 कोरड़, राजस्थान रॉयल्स के पास 28.90 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स के पास 27.90, दिल्ली केपीटल के पास 27.85 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद के पास 17 करोड़, चेन्नई सुपरकिंग्स के पास 14.60 करोड़ और मुंबई इंडियंस के पास 13.05 करोड़ रुपये की धनराशी है.
कितनी टीमें लगाएंगी बोली
ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस, चेन्नै सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइजीज खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
ट्रेंडिंग
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion