IPL 2020: क्या आईपीएल पर पड़ेगा कोरोनावायरस का असर? सौरव गांगुली ने दिया ये जवाब
IPL 2020: इंडिया में कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 13वें सीजन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
![IPL 2020: क्या आईपीएल पर पड़ेगा कोरोनावायरस का असर? सौरव गांगुली ने दिया ये जवाब IPL 2020, BCCI Chief sourav ganguly says no effect of corona virus on new season IPL 2020: क्या आईपीएल पर पड़ेगा कोरोनावायरस का असर? सौरव गांगुली ने दिया ये जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/02062742/Sourav-Ganguly.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2020: कोरोनावायरस का खतरा भारत में दस्तक दे चुका है. कोरोनावायरस की वजह से इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन सवालों के घेरे में आ गया है. हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ किया है कि कोरोनावायरस का 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 13वें सीजन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इसके साथ ही गांगुली ने कोरोनावायरस को लेकर जरूरी कदम उठाने की बात भी कही है.
यह पूछे जाने पर कि बोर्ड किस तरह कोरोनावायरस से निपटने के लिए तैयार है और क्या आईपीएल का आयोजन होगा? बोर्ड अध्यक्ष ने कहा, "आईपीएल ऑन है." स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिले आधिकारिक आंकडों के मुताबिक अब तक भारत में कोरोनावायरस के 30 कन्फर्म्ड मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से ईएसपीएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कोरोनावायरस के सम्बंध में हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है. इस सम्बंध में सभी स्टेकहोल्डर्स, खिलाड़ियों, फ्रेंजाइजी, एअरलाइंस, टीम होटल्स, ब्राडकास्टिंग क्रू और इस लीग से जुड़े सभी पक्षों को जरूरी सावधानी और ऐहतियात बरतने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा जाएगा.
ओलपिंक पर भी सवालिया निशान
बोर्ड ने यह भी कहा है कि खिलाड़ियों से कहा जाएगा कि वे फैन्स से हाथ न मिलाएं और ऐसे किसी डिवाइस से पिक्चर क्लिक न करें, जो उनका न हो. कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में अब तक लगभग 3 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके बढ़ते खतरे के कारण कई खेल आयोजन रद्द कर दिए गए हैं. इसे लेकर ओलंपिक के आयोजन पर भी सवालिया निशन लग गए हैं, जिसका आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में जापान की राजधानी टोक्यो में होना है.
कोरोना वायरस की दहशत, क्या तय समय पर होगा आईपीएल का आयोजन?![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)