IPL 2020: महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट के मैदान पर दोबारा देखने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है. महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के 13वें सीजन के लिए आज से तैयारी शुरू कर दी है. धोनी के साथ टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुरेश रैना ने भी आज से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है. दोनों स्टार खिलाड़ी अगर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनका इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप में दावा काफी मजबूत हो जाएगा.
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ के.एस. विश्वनाथन ने कहा, ''धोनी एमए चिदंबरम स्टेडियम में रैना के साथ ट्रेनिंग करेंगे, लेकिन अभी तक कोई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नहीं आया है.'' धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया है. चेन्नई सुपरकिंग्स पिछले साल भी फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी.
इससे पहले धोनी ने सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स के अपने साथियों के साथ मुलाकात की. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से धोनी की अपने साथी खिलाड़ियों से मुलाकात करने का वीडियो जारी किया गया.
धोनी पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखे हैं और वह आईपीएल से एक बार फिर वापसी करेंगे. इसी साल आस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है और इस लिहाज से आईपीएल भारत के लिए विशेषकर धोनी के लिए काफी अहम है.
धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. आईपीएल 2020 की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच 29 मार्च को मुंबई में होने वाले मुकाबले के साथ होगी.