धोनी ने चेन्नई में प्रैक्टिस शुरू की, 29 मार्च को ओपनिंग मैच में मुंबई से मुकाबला
धोनी जब राज्य की राजधानी में पहुंचे तो उनका शानदार स्वागत किया गया. धोनी पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से नहीं खेले हैं.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जब सोमवार को एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में अभ्यास के लिए कदम रखा तो वहां मौजूद प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. चेन्नई ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें धोनी नेट्स में गार्ड ले रहे हैं और भीड़ उनको देखने के लिए वहां मौजूद है और उनका नाम पुकार रही है.
इससे पहले, धोनी जब राज्य की राजधानी में पहुंचे तो उनका शानदार स्वागत किया गया. धोनी पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से नहीं खेले हैं. वह इस आईपीएल से 22 गज पर वापसी करेंगे.
A grand waltz to take guard! #StartTheWhistles #SuperTraining 🦁💛 pic.twitter.com/tQbDqqnmT2
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 2, 2020
बता दें कि 38 साल के धोनी को इसी साल जनवरी में बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया था. पिछली बार वे ए-ग्रेड में शामिल थे. इसके बाद से ही उनकी संन्यास की अटकलें तेज हो गईं थीं. हालांकि, चेन्नई फ्रेंचाइजी के मालिक एन. श्रीनिवासन ने साफ कर दिया था कि भले ही वे (धोनी) भारत के लिए नहीं खेलें, लेकिन वे 2021 के सीजन के लिए भी चेन्नई का हिस्सा रहेंगे. धोनी आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से ही चेन्नई टीम के साथ हैं.