IPL 2020: कोरोना को हराकर राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच यूएई पहुंचे, 6 दिनों तक रहेंगे आइसोलेट
राजस्थान रॉयल्स टीम के फिल्डिंग कोच दिशांत याग्निक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह यूएई पहुंच गए हैं. यूएई पहुंचने के बाद उन्हें 6 दिन के आइसोलेशन में रखा गया है. जिस दैरान उनके 3 कोरोना टेस्ट किए जाएंगे. जिनके निगेटिव आने के बाद ही उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा.
![IPL 2020: कोरोना को हराकर राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच यूएई पहुंचे, 6 दिनों तक रहेंगे आइसोलेट IPL 2020: Fielding coach of Rajasthan Royals arrives in UAE after defeating Corona IPL 2020: कोरोना को हराकर राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच यूएई पहुंचे, 6 दिनों तक रहेंगे आइसोलेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/30152907/pjimage-39.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः 19 सितंबर से यूएई में होने जा रहे IPL से पहले राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. उनके फिल्डिंग कोच दिशांत याग्निक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह यूएई पहुंच गए हैं. टूर्नामेंट में शामिल होने से पहले राजस्थान रॉयल्स टीम के फिल्डिंग कोच को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद वह 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहे थे.
दरअसल राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से सोशल मीडिया पर जानकारी दी गई है कि 37 साल के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद टीम के साथ यूएई नहीं ले जाया गया था. इसके बाद उन्हें घर में आइसोलेशन में रखा गया.
14-day quarantine ✅ 2 Negative tests ✅ 1 Fitness test ✅
Fielding coach @Dishantyagnik77 is ready for #IPL2020 ????#HallaBol | #RoyalsFamily pic.twitter.com/bKs5Oqp6YF — Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 28, 2020
राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से बताया गया है कि 14 दिन के आइसोलेशन के बाद दिशांत के 2 कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें यूएई भेजा गया है.
हालांकि यूएई पहुंचने के बाद राजस्थान रॉयल्स टीम के फील्डिंग कोच दिशांत सीधे टीम से नहीं जुड़ सके हैं. उन्हें अभी 6 दिन के आइसोलेशन में रखा गया है. जिस दैरान उनके 3 कोरोना टेस्ट किए जाएंगे. जिनके निगेटिव आने के बाद ही उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा.
बता दें कि इस साल देशभर में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण के कारण IPL को देश से बाहर यूएई में कराया जा रहा है. यहां IPL के 13वें सत्र का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच किया जाएगा. जिसके लिए सभी टीमें यूएई पहुंच गई हैं. जहां इन्हें बायो बबल के सुरक्षा घेरे में रखा गया है.
इसे भी देखेंः
खेल दिवस पर सरकार ने बढ़ाई अर्जुन अवॉर्ड और खेल रत्न अवॉर्ड की राशि
IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना से संक्रमित हुए, खुद को किया आइसोलेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)