इंडियन प्रीमियर लीग के रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर को बंद हो गए. इस दौरान 971 खिलाड़ियों को रजिस्टर किया गया जिसमें 713 भारतीय और 258 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. 19 दिसंबर 2019 को कोलकाता में आईपीएल ऑक्शन का आगाज किया जाएगा. बचे हुए 73 स्पॉट में 215 कैप्ड खिलाड़ी, 754 अनकैप्ड और 2 खिलाड़ियों को एसोसिएट नेशन्स से लिया जाएगा.


कैप्ड भारतीय- 19 खिलाड़ी

अनकैप्ड खिलाड़ी 634

अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने कम से कम 1 आईपीएल मैच खेला है - 60 खिलाड़ी

कैप्ड इंटरनेशनल खिलाड़ी- 196 खिलाड़ी

अनकैप्ड इंटरनेशनल - 60 खिलाड़ी

एसोसिएट- 2 खिलाड़ी



9 दिसंबर को फैंचाइजी को अपनी फाइनल शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों के नाम देने होंगे जिससे फाइनल आईपीएल 2020 प्लेयर नीलामी लिस्ट में शामिल किया जा सकेगा. इस ऑक्शन में ह्यूग एडमीडेस एक बार फिर से नीलामकर्ता होगा.

किन किन देशों के खिलाड़ियों इस बार होंगे आईपीएल का हिस्सा

अफगानिस्तान- 19

ऑस्ट्रेलिया- 55

बांग्लादेश- 6

इंग्लैंड- 22

नीदरलैंड्स- 1

दक्षिण अफ्रीका- 54

श्रीलंका- 39

अमेरिका- 1

वेस्टइंडीज- 32

जिम्बाब्वे- 3