IPL 2020 Playoff: मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर की जगह पक्की, जानें हैदराबाद-कोलकाता में किसका चांस
आईपीएल 2020 का आखिरी लीग मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज शाम खेला जाएगा. इस मैच के नतीजे के साथ ही यह तय हो जाएगा कि टूर्नामेंट के प्लेऑफ में कौन सी चौथी टीम पहुंचेगी.
आईपीएल 2020 के प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने क्वालीफाई कर लिया है. इस सीजन का आखिरी लीग मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. इस मैच के नतीजे से प्लेऑफ की चौथी टीम का खुलासा होगा.
मुंबई इंडियंस शीर्ष पर
नौ मैच जीतकर मुंबई इंडियंस शीर्ष पर है. वहीं दूसरे नंबर पर आठ मैच जीतकर दिल्ली कैपिटल्स है. तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है. बैंगलोर और कोलकाता दोनों टीमों ने सात-सात मैच जीते हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर बैंगलोर तीसरे नंबर पर है.
हैदराबाद को हर हाल में जीतना होाग
प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम का फैसला आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले अंतिम लीग मैच से होगा. हैदराबाद की टीम अगर जीत दर्ज करती है तो प्लेऑफ में जगह बनाएगी. हैदराबाद ने अब तक 13 मैचों में छह मुकाबले में जीत हासिल की है. अभी टीम के 12 अंक है. हैदराबाद की टीम अगर जीतती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे. सनराइजर्स का नेट रन रेट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से काफी अच्छा है. इस आधार पर जीत के साथ ही वह तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी.
मुंबई की जीत पर कोलकाता निर्भर
अगर मुंबई ने हैदराबाद को हरा दिया तो कोलकाता नाइट राइडर्स नाकआउट खेलेगा. प्वॉइंट टेबल में इस समय केकेआर 14 मुकाबलों में सात जीत और सात हार के बाद 14 प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है.
5 नवंबर को खेला जाएगा पहला क्वालीफायर
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पहला क्वालीफायर 5 नवंबर को खेला जाएगा. पहला एलिमिनेटर मैच आरसीबी के साथ हैदराबाद या कोलकाता की टीम खेलेगी. यह मैच शुक्रवार को शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं आईपीएल 2020 का फाइनल मंगलवार (10 नवंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
IPL 2020: बैंगलोर को हराने के बाद बोले दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर, 'सिर्फ जीत पर था ध्यान'