एक्सप्लोरर
Advertisement
IPL 2020 का आगाज 29 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में होगा
आईपीएल 2020 का आगाज 29 मार्च से मुंबई के मशहूर वानखेड़े स्टेडियम से होगा. इस बारे में दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने जानकारी दी है. टूर्नामेंट के 29 मार्च से शुरू होने की वजह से शुरुआत में आईपीएल टीमों के लिए आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहेंगे.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2020 सीजन का आगाज 29 मार्च को मुम्बई के आइकोनिक वानखेड़े स्टेडियम में होगा. मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इडियंस टीम अपने घर में खेलते हुए खिताब बचाने के अपने अभियान का आगाज करेगी.
दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने कहा कि शुरुआत की तारीख 29 मार्च तय कर दी गई है. अधिकारी ने कहा, "मुझे बताया गया है कि आईपीएल के 2020 संस्करण का आगाज 29 मार्च को मुम्बई में होगा." इसका मतलब यह होगा कि शुरुआत में मैच खेलने वाली कुछ टीमों को आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी.
इसका कारण यह है कि उस समय आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज चल रही होगी और इसी तरह इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम टेस्ट सीरीज खेल रही होंगी, जिसका समापन 31 मार्च को होगा.
एक फ्रेंचाइजी के सीनियर अधिकारी ने इससे पहले कहा था कि आईपीएल गवर्निग काउंसिल एक बार फिर पुराने फारमेट के आधार पर डबल हेडर का आयोजन करेगा और यह टूर्नामेंट 1 अप्रैल से शुरू होगा. आईपीएल गवर्निग काउंसिल इस सीजन में अधिक से अधिक डबल हेडर कराने के पक्ष में है क्योंकि उसका मानना है कि इससे दर्शकों को अच्छा व्यूइंग टाइम मिल सकेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement