इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी जीत जीत मिल गई है. टूर्नामेंट में अब कोई भी टीम ऐसी नहीं है जिसने एक भी मैच में जीत दर्ज नहीं की हो. हालांकि हैदराबाद को पहली जीत हासिल करने के लिए अपने तीसरे मैच का इंतजार करना पड़ा. मंगलवार को खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन से मात दी. जीत के बाद कप्तान डेविड वार्नर ने डेथ ओवरों में गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की.


दिल्ली की बल्लेबाजी को टूर्नामेंट में सबसे मजबूत माना जा रहा है. लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों के आगे अंत के ओवरों में दिल्ली के ऋषभ पंत, शिमरन हेटमायेर और मार्कस स्टोइनिस जैसे बल्लेबाज रन बना ही नहीं पाए.


वार्नर ने कहा, "दुर्भाग्यवश मिशेल मार्श चोटिल हो गए और हम सोच रहे थे कि अब कैसे कुछ ओवर निकालें. युवा अभिषेक शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की. हमने डेथ ओवरों की गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है. अंत के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और आज सभी ने अच्छा किया. हमने जिस तरह से विकेटों के बीच में दौड़ लगाई उससे मैं खुश हूं. हम जब बाउंड्रीज नहीं मिल रही थीं तब हम तेजी से रन दौड़ रहे थे."


राशिद खान रहे जीत के हीरो


सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. दिल्ली की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना पाई. हैदराबाद के लिए इस मैच में सबसे सुखद बात अपने ट्रंप कार्ड राशिद खान का फॉर्म में वापिस आना रहा.


राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए शिखर धवन, श्रेयश अय्यर और रिषभ पंत जैसे बड़े बल्लेबाजों के विकेट लिए. इतना ही नहीं राशिद खान ने दिल्ली कैपिटल्स की रन गति पर भी पूरी तरह से लगाम लगाए रखी. राशिद खान ने अपने चार ओवर में सिर्फ 14 रन खर्च करके तीन विकेट हासिल किए.


IPL 2020 SRH Vs DC Highlights: राशिद खान का जादू चला, सनराइजर्स हैदराबाद को मिली पहली जीत