IPL 2021 2nd Half CSK Full Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन यानी आईपीएल 2021 की शुरुआत इसी साल अप्रैल में भारत में हुई थी. लेकिन कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. अब 19 सितंबर से एक बार फिर दुनिया की इस सबसे लोकप्रिय टी20 लीग की शुरुआत हो रही है, जिसे आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ कहा जा रहा है. 


भारत में खेले गए पहले हाफ में चेन्नई सुपर किंग्स सात मैचों में पांच जीत के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. 19 सितंबर को जब चेन्नई संयुक्त अरब अमीरात में अपने अभियान की शुरुआत करेगी तो उसका सामना मुंबई इंडियंस से होगा. यह मैच शाम 07:30 बजे से दुबई में खेला जाएगा. 


चेन्नई सुपर किंग्स टीम: एमएस धोनी (कप्तान), अंबाती रायुडू, सी हरि निशांत, चेतेश्वर पुजारा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसिस, हरिशंकर रेड्डी, इमरान ताहिर, जोश हेजलवुड, के भगत वर्मा, के गौतम, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, नारायण जगदीसन, आर साई किशोर, रविंद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर और सुरेश रैना.


दूसरे हाफ में ये रहा चेन्नई सुपर किंग्स का शेड्यूल (CSK Schedule in UAE Leg)


19 सितंबर- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस शाम 07:30 बजे


24 सितंबर- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स शाम 07:30 बजे


26 सितंबर- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स दोपहर 03:30 बजे


30 सितंबर- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स शाम 07:30 बजे


02 अक्टूबर- राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स शाम 07:30 बजे


04 अक्टूबर- दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स शाम 07:30 बजे


07 अक्टूबर- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स दोपहर 03:30 बजे