IPL 2021: ये हैं आईपीएल 2021 के पहले चरण में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 धाकड़ बल्लेबाज
IPL: टूर्नामेंट के दूसरे चरण की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच रोमांचक मुकाबले से होगी.
IPL 2021 Most Runs In The First Leg: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने वाला है. जिसका भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टूर्नामेंट के दूसरे चरण की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच रोमांचक मुकाबले से होगी. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के दौरान कुल 31 मैच खेले जाएंगे.
पहले चरण को बीसीसीआई ने कोविड-19 के कारण निलंबित कर दिया था. हालांकि, अब टूर्नामेंट दूसरे चरण के साथ समाप्त होगा. जिसका फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. पहले चरण के बाद, दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद अंतिम स्थान पर है. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के पहले चरण के दौरान, कुछ बल्लेबाजों ने शानदार पारियां खेली और क्रिकेट फैन्स का दिल जीता. आज हम आपको आईपीएल 2021 के पहले चरण में सबसे अधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं.
1.शिखर धवन
शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के पहले चरण में शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में रहे थे. दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज ने 8 पारियों में 54.28 की औसत से 380 रन बनाए. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 134.27 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये थे. उन्होंने इस दौरान 3 अर्द्धशतक लगाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 92 रनों का था.
2.केएल राहुल
केएल राहुल आईपीएल 2021 के पहले चरण में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. पंजाब किंग्स के कप्तान ने 7 पारियों में 66.20 की औसत से 331 रन बनाए. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने नाबाद 91 रनों की नाबाद पारी खेली. जो उनका पहले चरण में सर्वाधिक स्कोर था. उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए.
3.फाफ डु प्लेसिस
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की इस सूची में तीसरे स्थान पर रहे. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 7 पारियों में 64 की औसत से 320 रन बनाए. प्लेसिस ने टूर्नामेंट के पहले चरण में 4 अर्धशतक भी जड़े. उनकी सर्वोच्च पारी नाबाद 95 रनों की थी.
4.पृथ्वी शॉ
8 पारियों में 308 रनों के साथ, पृथ्वी शॉ आईपीएल 2021 के पहले चरण में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 38.50 की औसत और 166 से अधिक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उनका टूर्नामेंट में 82 रनों का सर्वाधिक स्कोर रहा और उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए.
5. संजू सैमसन
संजू सैमसन इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने 7 पारियों में 46.16 की औसत से 277 रन बनाए. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज था. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ शुरुआती गेम में शतक भी लगाया.
ये भी पढ़ें:
PCB New President: भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मैच? जानें PCB के नए अध्यक्ष रमीज राजा ने क्या कहा