रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स बैटिंग के दौरान काफी जोखिम उठाते हैं और बड़े-बड़े शॉट्स खेलते हैं. साल दर साल वह आईपीएल में ऐसा करते आ रहे हैं. आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी डिविलियर्स ने आक्रामक अंदाज़ में बैटिंग करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इस बीच डिविलियर्स ने अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी का राज़ खोला है. 


लगभग पांच महीने में अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेल रहे डिविलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत में अहम भूमिका निभाई. 


यह पूछने पर कि साल दर साल वह ऐसा कर लेते हैं. इसके जवाब में डिविलियर्स ने कहा, "यह हमेशा काफी लुत्फ उठाने वाला नहीं होता है. मैं स्थिति के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करता हूं, यह सामान्य सी चीज लगती है. लेकिन फैक्ट यह है कि जब आप मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हो तो हर बार स्थिति बदलती है."


दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज बल्लेबाज ने आरसीबी ‘बोल्ड डायरीज’ से कहा, "यह सामंजस्य बैठाने और इसका पूरा फायदा उठाने से जुड़ा है. यह अधिकतर काम करता है. लेकिन आपको हमेशा पता होता है कि यह संभव है कि आप विफल हो जाओ. विफलता का डर मुझे हमेशा गेंद पर अधिक ध्यान केंद्रित करने और बेसिक्स बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है. अच्छी शुरुआत करने का प्रयास करता. पहली 20 गेंद में अच्छी शुरुआत करना अहम है."


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके 37 साल के डिविलियर्स ने स्वीकार किया कि जब आप लंबे समय के बाद शीर्ष स्तर का क्रिकेट खेलते हो तो लय में वापस आने में समय लगता है. हालांकि, डिविलियर्स को भरोसा है कि आरसीबी की टीम बुधवार को आईपीएल मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की कमजोरियों का फायदा उठाने में सफल रहेगी.