आईपीएल में कल मुंबई को दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा. टीम के कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच में हार के साथ साथ एक और बड़ा झटका लगा है. दिल्ली की पारी के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए मैच रेफरी ने उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इस सीजन में रोहित की ये पहली गलती है. मैच के बाद आईपीएल द्वारा जारी बयान के अनुसार, "आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट में ओवर रेट को लेकर जो नियम हैं रोहित की कप्तानी में मुंबई की टीम ने पहली बार उसका उल्लंघन किया है, इसलिए उनपर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है."


बता दें कि आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार, पहली बार स्लो ओवर रेट के लिए कप्तान के ऊपर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगता है. यदि वो दूसरी बार ये गलती करता है तो उसपर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है साथ ही प्लेइंग इलेवन के हर एक सदस्य पर उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत या फिर छह लाख का फाइन (दोनों में से जो भी कम हो) लगाया जाता है. यदि कोई कप्तान तीसरी बार इस गलती को दोहराता है तो उसपर 30 लाख रुपये के जुर्माने के साथ साथ एक मैच का बैन भी लग जाता है. इस स्थिति में प्लेइंग इलेवन पर उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत या फिर 12 लाख का फाइन (दोनों में से जो भी कम हो) लगाया जाता है.


एक टीम को 90 मिनट में पूरे करने होते हैं बीस ओवर


आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार, आईपीएल के इस सीजन में पारी के एक घंटे में 14.1 ओवर प्रति घंटे के ओवर रेट से गेंदबाजी करना अनिवार्य है. स्ट्रेटेजिक टाइम आउट या अन्य किसी व्यवधान को हटाकर एक टीम को 90 मिनट में अपने गेंदबाजों का बीस ओवर का कोटा खत्म करना होता है.


गौरतलब है कि, पिछले कुछ सीजन से आईपीएल के मैच लगातार अपने तय समय से लंबे खींच रहे थे. इसे देखते हुए इस टूर्नामेंट के आयोजकों ने ओवर रेट को लेकर सख्त नियमों को लागू किया है. 


यह भी पढ़ें 


Dhoni Latest News: MS धोनी के माता-पिता कोरोना पॉजिटिव, रांची के अस्पताल में भर्ती


PBKS vs SRH: ऐसी हो सकती है पंजाब और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन