IPL 2021: 20 जनवरी को सभी टीमें जारी कर सकती हैं अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची, 16 फरवरी को हो सकती है नीलामी
बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, आईपीएल 2021 की नीलामी का आयोजन 16 फरवरी को होगा. हालांकि, इस साल इसका आयोजन कहां होगा, यह अभी साफ नहीं है.
![IPL 2021: 20 जनवरी को सभी टीमें जारी कर सकती हैं अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची, 16 फरवरी को हो सकती है नीलामी IPL 2021: All teams can release their list of Retained and Released Players on January 20, Auction can be done on February 16 IPL 2021: 20 जनवरी को सभी टीमें जारी कर सकती हैं अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची, 16 फरवरी को हो सकती है नीलामी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/18224230/WhatsApp-Image-2020-11-10-at-17.22.22.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का बिगुल बज गया है. यूं तो आईपीएल 2021 के आयोजन में अभी काफी समय बाकी है, लेकिन इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के मुताबिक, आईपीएल 2021 की नीलामी का आयोजन 16 फरवरी को हो सकता है. वहीं आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने सभी टीमों को 21 जनवरी से पहले अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट देने को कहा है. माना जा रहा है कि सभी टीमें 20 जनवरी को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर सकती हैं.
16 फरवरी को होगी आईपीएल 2021 की नीलामी
राज्य संघों से कहा गया है कि अगर वे किसी खिलाड़ी को नीलामी में शामिल करना चाहते हैं तो वे उनका नाम सारी औपचारिकताओं के साथ भेजें. बीसीसीआई ने नीलामी में हिस्सा लेने के इच्छुक अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए भी कुछ शर्ते तय की हैं. ऐसे सभी खिलाड़ियों का राज्य संघों के साथ रजिस्ट्रेशन होना चाहिए और खिलाड़ी कम से कम एक प्रथम श्रेणी या फिर लिस्ट ए मैच खेला हुआ होना चाहिए.
वहीं बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, आईपीएल 2021 की नीलामी का आयोजन 16 फरवरी को होगा. हालांकि, इस साल इसका आयोजन कहां होगा, यह अभी साफ नहीं है.
जानिए किस टीम के पास है कितना पैसा
चेन्नई सुपरकिंग्स के पास पिछली नीलामी के बाद सिर्फ 15 लाख रुपये की राशि बची थी और उम्मीद की जा रही है कि वे केदार जाधव और पीयूष चावला के रूप में कम से कम दो महंगे खिलाड़ियों को रिलीज करके अपने बजट में इजाफा करेंगे.
वहीं मुंबई इंडियन्स के संभवत: अपने सभी बड़े खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, क्योंकि उसका संयोजन अच्छा है. हालांकि टीम अपने एक करोड़ 95 लाख रुपये के बजट में इजाफे के लिए कुछ खिलाड़ियों को रिलीज भी कर सकती है.
राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे ज्यादा 14 करोड़ 75 लाख रुपये होंगे जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 10 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि के साथ नीलामी में उतरेगी. दिल्ली कैपिटल्स के पास नौ करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास आठ करोड़ 50 लाख और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पास छह करोड़ 40 लाख रुपये की राशि होगी.
यह भी पढ़ें-IND vs AUS: शेन वॉर्न ने की टिम पेन की आलोचना, कहा- कप्तान की रणनीति अच्छी नहीं रही
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)