इंग्लैंड से जल्दी अपने खिलाड़ियों को यूएई लाना चाहती हैं आईपीएल टीमें, इसलिए बढ़ गई है मुश्किल
IPL 2021: आईपीएल टीमें जल्द से जल्द अपने खिलाड़ियों को इंग्लैंड से वापस लाना चाहती हैं. यूएई के क्वारंटीन नियमों की वजह से खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट रद्द होने के बाद आईपीएल टीमों ने अपने खिलाड़ियों को यूएई लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं. मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन के जरिए इंग्लैंड से यूएई लेकर आएंगी. यूएई पहुंचने के बाद खिलाड़ियों को 6 दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा.
बीसीसीआई ने इससे पहले एक चार्टर्ड प्लेन से भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट में शामिल खिलाड़ियों को 15 सितंबर को इंडियन प्रीमियर लीग के लिए यूएई लाने की योजना बनायी थी. पांचवां टेस्ट रद्द होने से परिस्थितियां बदल गई हैं और बीसीसीआई अब खिलाड़ियों के लिए चार्टर्ड प्लेन का प्रबंध नहीं कर रहा है.
रोहित के अलावा मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव अपने-अपने परिवारों के साथ मैनचेस्टर से दुबई रवाना होंगे. रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, शार्दुल ठाकुर, मोईन अली और सैम कुरेन सीएसके की टीम का हिस्सा हैं. पंजाब टीम से कप्तान लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी और डेविड मलान मैनचेस्टर में है. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी इंग्लैंड में हैं.
खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ीं
सभी टीमें जल्द से जल्द अपने खिलाड़ियों को यूएई लाना चाहती हैं. चूंकि अब सभी खिलाड़ी प्राइवेट प्लेन से यूएई पहुंच रहे हैं इसलिए उन्हें यूएई पहुंचने के बाद 6 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा. अगर बीसीसीआई के प्लान के मुताबिक ही चीजें होती तो इन खिलाड़ियों को क्वारंटीन होने की जरूरत नहीं थी.
जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक सभी टीमों के खिलाड़ी शनिवार को ही इंग्लैंड से यूएई के लिए उड़ान भरेंगे. इन खिलाड़ियों के रविवार सुबह तक इंग्लैंड पहुंचने की उम्मीद है.
Suryakumar हैं टीम इंडिया के लिए परफेक्ट च्वाइस, गौतम गंभीर ने बयां की वजह