IPL 2021: स्वदेश लौटे एंड्रयू टाय, बोले- मरीज अस्पतालों में दम तोड़ रहे हैं और आईपीएल फ्रेंचाइजियां...
तेज गेंदबाज ने कहा, 'यदि इस खेल से लोगों के जीवन में तनाव दूर होता है या उन्हें इस बात की आशा देता है कि दुनिया में सबकुछ ठीक है और गहरी सुरंग में भी रोशनी है, तो मैं समझता हूं कि आईपीएल जारी रहे, लेकिन मैं जानता हूं कि सभी एक जैसे नहीं हैं"
पर्थ: 'व्यक्तिगत कारणों' से आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को छोड़कर स्वदेश लौट चुके ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्र्यू टाय ने इस बात पर हैरानी जताई है कि जहां, एक तरफ भारत में मरीज अस्पतालों में मूलभुत चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आईपीएल की फ्रेंचाइजियां पैसा बहा रही हैं.
टाई ने कहा, 'एक खिलाड़ी के रूप में हम सुरक्षित हैं लेकिन क्या यह आगे सुरक्षित रहने वाला है?' उन्होंने आगे कहा, 'ये कंपनियां और फ्रेंचाइजी इतने पैसे कैसे खर्च कर रहीं हैं, जबकि लोग असुविधाओं के चलते अस्पतालों में भर्ती भी नहीं हो पा रहे हैं.'
तेज गेंदबाज ने कहा, 'यदि इस खेल से लोगों के जीवन में तनाव दूर होता है या उन्हें इस बात की आशा देता है कि दुनिया में सब कुछ ठीक है और गहरी सुरंग में भी रोशनी है, तो मैं समझता हूं कि आईपीएल जारी रहे, लेकिन मैं जानता हूं कि सभी एक जैसे नहीं हैं.'
उन्होंने कहा कि आईपीएल पर वो सभी के विचारों का सम्मान करते हैं. बता दें कि टाय ने इसी महीने शादी की है और वह चाहते थे कि वह सुरक्षित अपने घर पहुंच जाएं.
यह भी पढ़ें: क्या घरों में भी मास्क पहनना जरूरी है? सरकार ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच कही ये बात