Mumbai Indians Player List: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो गई है. मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम ने इस नीलामी में कोई बड़ा दांव तो नहीं लगाया लेकिन उसने सात खिलाड़ियों को खरीदा है. मुंबई ने 2021 के सीजन के लिए अपनी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी रखने की सीमा को पूरा कर लिया.


पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस ने नीलामी से पहले मलिंगा समेत सात खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया था. जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया गया था उनमें नाथन कुल्टर नाइल का भी नाम था. लेकिन मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को दोबारा हासिल कर लिया है.



नीलामी के लिए मुंबई इंडियंस के पास करीब 15 करोड़ रुपये की रकम थी. नाथन कुल्टर नाइल को रिलीज करके दोबारा खरीदना मुंबई इंडियंस के लिए फायदे का सौदा रहा. मुंबई ने पहले कुल्टर नाइल को 8 करोड़ में खरीदा था. लेकिन इस बार मुंबई ने कुल्टर नाइल को पांच करोड़ में खरीदकर तीन करोड़ रुपये की बचत की.


इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी नीलामी में खरीदा है. मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 20 लाख के बेस प्राइस पर ही अर्जुन तेंदुलकर को खरीदा. मुंबई ने दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला को 2.2 करोड़ रुपये की रकम देकर खरीदा है.


2021 की नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: नाथन कूल्टर नाइल, एडम मिल्ने, पीयूष चावला, जेम्स नीशम, युधवीर चरक, मार्को जानसेन, अर्जुन तेंदुलकर


Mumbai Indians Full Squad: रोहित शर्मा, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, एडम मिल्ने, जेम्स नीशम, अर्जुन तेंदुलकर, मार्को जानसेन, युधवीर सिंह, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.


IPL 2021 Auction: आईपीएल का वो शाहरुख खान जिसे पाकर प्रीति जिंटा खुशी से झूम उठीं