IPL 2021: आईपीएल का दूसरा चरण यूएई में 19 सितंबर से शुरू होगा. इसके लिए टीमों का यूएई पहुंचना शुरू हो गया है. कोरोना की वजह से तमाम विदेशी खिलाड़ियों को लेकर असमंजस की स्थिति थी. हालांकि रविवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने मुख्य सीमित ओवर खिलाड़ियों के लिए सितंबर और अक्टूबर में यूएई में होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण में खेलने का रास्ता साफ कर दिया है. इस कदम के पीछे का कारण यूएई में साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.


एक रिपोर्ट के मुताबिक यह लगातार दूसरा सीजन होगा, जिसमें डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी घरेलू टी20 टूर्नामेंट में भाग लेंगे. भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण अहमदाबाद और नई दिल्ली में बायो-बबल के टूटने के कारण 2 मई के बाद आईपीएल के इस साल के संस्करण को रोक दिया गया था. 


बीसीसीआई द्वारा प्रदान की गई चार्टर उड़ान के माध्यम से स्वदेश लौटने से पहले लगभग 40 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों, कोचों, प्रसारकों और सहायक कर्मचारियों को मालदीव में 14 दिन बिताने पड़े थे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को बंद कर दिया था.  जुलाई में बीसीसीआई द्वारा यह घोषणा की गई थी कि आईपीएल के शेष मैच 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक यूएई में खेले जाएंगे.


पुरुषों के टी 20 विश्व कप की शुरुआत से ठीक दो दिन पहले आईपीएल को खत्म किया जाएगा, जिसे भारत से स्थानांतरित किया गया है. आईपीएल 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर से गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले के साथ शुरू होगा. दोनों टीमें पहले ही क्रमश: अबू धाबी और दुबई में अपने ठिकानों पर पहुंच चुकी हैं. 


यह भी पढ़ेंः IPL 2021: आईपीएल से पहले दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खुशखबरी, इन खिलाड़ियों की होगी वापसी