नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान को हाल ही में एक स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया है. आवेश भारतीय टीम के साथ यात्रा करेंगे. गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दौरान एमएस धोनी को आउट करने के अपने अनुभव का खुलासा किया. 24 वर्षीय तेज गेंदबाज ने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान का विकेट दिलाने में मदद की. आवेश खान ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता.


आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स का पहला मुकाबला एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुआ. इस मैच में दिल्ली ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में आवेश ने दो विकेट चटकाए, जिनमें से एक धोनी का था. धोनी इस मैच में शून्य पर आउट हुए. खान ने कहा कि पंत ने उन्हें बताया कि धोनी उनके खिलाफ बड़े शॉर्ट लगाने की कोशिश करेंगे.


अवेश खान ने किया खुलासा 
अवेश खान ने कहा, 'कुछ ओवर बचे थे और पंत को पता था कि धोनी हिट करने की कोशिश करेंगे. लेकिन उन्हें यह भी पता था कि धोनी चार महीने के लंबे अंतराल के बाद खेल रहे हैं और यह उनके लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा. पंत ने मुझसे कहा कि मैं सिर्फ  शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंदबाजी करूं. मैंने ऐसा ही किया, धोनी ने हिट करने की कोशिश की, लेकिन एक गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए सीधी विकेट में घूस गई और वह बोल्ड हो गये.


अवेश खान ने आईपीएल 2021 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने आठ मैच खेले, जिसमें 14 विकेट लिए. आवेश खान ने इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिये सभी मुकाबले खेले. साथ ही अहम मौकों पर आकर विकेट चटकाए. उनका गेंदबाजी औसत 16.50 था जबकि उनकी इकॉनमी 7.70 थी. 


उन्होंने कहा, 'जब मैं अपना गेंदबाजी रन-अप शुरू करने वाला होता था, तब मैं पंत की तरफ देखता था. उस समय बल्लेबाज केवल मुझे देख रहा होता था. इसलिए अगर पंत चाहते थे कि मैं यॉर्कर गेंदबाजी करूं, तो हमारे पास इसके लिए एक संकेत था. अगर वह चाहते थे कि मैं उसे बाहर की तरफ गेंदबाजी करूं, तो मैं उनके संकेत से समझ जाता था.