IPL 2021: CSK के लिए बुरी खबर, निदेशक और अध्यक्ष L Sabaratnam का हुआ निधन
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, टीम के निदेशक और अध्यक्ष एल सबारत्नम का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है.
IPL 2021: आईपीएल 2021 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, टीम के निदेशक और अध्यक्ष एल सबारत्नम का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. पारिवारिक सूत्रों ने उनके निधन की खबर दी.
बता दें कि सबारत्नम के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं. सबारत्नम लंबे समय तक चेट्टिनाद सीमेंट कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक रहे. इससे पहले वह चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के भी निदेशक रहे. सबारत्नम इंडिया सीमेंट्स के सलाहकार और कोरोमंडल सूगर्स के निदेशक और सीईओ भी रहे.
इस सीज़न चेन्नई ने की शानदार वापसी
गौरतलब है कि पिछले साल यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. टीम लीग के इतिहास में पहली बार प्ले ऑफ तक में क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. हालांकि, इस सीज़न में टीम ने शानदार वापसी की है. चेन्नई ने इस सीज़न में अपना पहला मैच हारने के बाद लगातार चार मैचों में जीत दर्ज की है.
हैदराबाद से है चेन्नई का अगला मुकाबला
गौरतलब है कि चेन्नई का अगला मुकाबला 28 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है. टीम इस वक्त प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर है. चेन्नई ने इस सीज़न के पांच मैचों में चार मैच जीते हैं. साथ ही उसका नेट रन रेट भी सभी टीमों में सबसे बेहतर है.