जारी रहेगा आईपीएल- बीसीसीआई 


इस से पहले भारत समेत दुनियाभर में बढ़ते कोरोना संकट के चलते कई खिलाड़ी आईपीएल से हैट गए हैं. भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के भी कुछ खिलाड़ियों ने लीग बीच में छोड़ दी है. हालांकि बीसीसीआई ने ये स्पष्ट कर दिया है कि इस से खेल पर कोई असर नहीं पड़ेगा और लीग इसी तरह से जारी रहेगी.


बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार, ‘‘आईपीएल जारी रहेगा. कोई छोड़ना चाहता है तो उसमें कोई हर्ज नहीं.’’ साथ ही उन्होंने कहा कि, "यदि दिल्ली में हालात और खराब होते हैं तो हमनें इंदौर और हैदराबाद को विकल्प के तौर पर रखा हुआ है."


यह भी पढ़ें 


MI के बल्लेबाज क्रिस लिन बोले- IPL के बाद विशेष विमान से स्वदेश लौटने की व्यवस्था करे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया


IPL 2021: रवि बिश्नोई ने पकड़ा सुनील नारायण का अविश्वसनीय कैच, वीडियो हुआ वायरल