IPL 2021 को लेकर सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी, मुंबई इंडियंस को हराना बेहद मुश्किल
IPL 2021 शुरू होने से पहले सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस को हराना बेहद मुश्किल काम होगा.
![IPL 2021 को लेकर सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी, मुंबई इंडियंस को हराना बेहद मुश्किल IPL 2021 big prediction Sunil Gavaskar says Mumbai Indians will be hard to beat IPL 2021 को लेकर सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी, मुंबई इंडियंस को हराना बेहद मुश्किल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/11005829/sunil-gavaskar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबईः इंडियन प्रिमियर लीग 2021 की शुरूआत से पहले भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस को हराना बेहद मुश्किल काम है. गावस्कर ने कहा कि हमने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को फॉर्म में आते देखा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या फॉर्म में दिख रहे हैं उससे तो यही लगता है कि मुंबई इंडियंस को हरा पाना काफी मुश्किल काम है.
गावस्कर ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया था. उन्होंने आगे कहा, "एमआई के जिन खिलाड़ियों ने टी-20 और वनडे सीरीज में भाग लिया है, उन्होंने दिखाया है कि वे बहुत अच्छे फॉर्म में हैं. चहल को गेंदबाजी में पिटते हुए देखा होगा. कुलदीप को भी रन खाते हुए देखा. ऐसे में एमआई अच्छा प्रदर्शन कर सकती है."
पांड्या की तारीफ
गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की फिटनेस की भी तारीफ की. गावस्कर ने कहा, "मुंबई इंडियंस के लिए ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के लिए भी पांड्या को 9 ओवर गेंदबाजी करते देखना बहुत जरूरी था. उन्हें देखकर लगता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में भी खेलने के लिए तैयार हैं."
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, उनके भाई क्रुणाल पांड्या और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 9 अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन से पहले मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ गये.
मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इन तीनों का मुंबई पहुंचने का वीडियो पोस्ट किया है. क्रुणाल ने इस सीरीज में वनडे में डेब्यू किया, लेकिन सूर्यकुमार को तीनों मैचों में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली. सूर्यकुमार ने इससे पहले टी20 सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.
कब से शुरू हो रहा है आईपीएल
बता दें कि आईपीएल 2021की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी. इस मैच में पिछले साल की विजेता टीम मुंबई इंडियंस अपने अभियान की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ करेगी. मुंबई इंडियन्स चेन्नई में पांच, दिल्ली में चार, बेंगलुरु में तीन और कोलकाता में दो मैच खेलेगी. सभी मैच लीग स्टेज के तहत खेले जाएंगे.
यूसुफ के बाद इरफान पठान भी हुए कोरोना संक्रमित, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में साथ खेले थे दोनों भाई
Virat Kohli ने शेयर किया वीडियो, बताया कैसे IPL 2021 के लिए कर रहे हैं तैयारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)