IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लिया IPL से हटने का फैसला
दिल्ली कैपिटल्स को अब अपना अगला मुकाबला 27 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलना है और टीम अश्विन के बिना ही मैदान पर उतरेगी. हैदराबाद पर जीत दर्ज करके दिल्ली पॉइंटस टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
आईपीएल में इस साल शानदार शुरुआत करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से हटने का फैसला लिया है. अश्विन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि उनका परिवार इस समय कोविड-19 से जूझ रहा है और इस मुश्किल समय में वो उनके साथ खड़े होना चाहते हैं. कल आईपीएल 2021 में सनराईजर्स हैदराबाद को हराने के बाद उन्होंने इस बात की जानकारी दी.
अश्विन ने मैच के बाद ट्वीट किया, "मैं कल से इस साल के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार इस समय कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ रहा है. इस मुश्किल समय में मैं उनके साथ खड़े होकर उनका हौसला बढ़ाना चाहता हूं. यदि भविष्य में हालत बेहतर होते हैं तो मैं मैदान में वापसी के बारे में सोच सकता हूं. धन्यवाद."
इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में करुंगा सपोर्ट-अश्विन
इस से पहले अश्विन ने 23 अप्रैल को किए अपने ट्वीट में कहा था कि कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए जिस तरह से भी हो सकेगा वो सपोर्ट जरूर करेंगे. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था, "मैं सभी से कहना चाहूंगा कि ये वायरस किसी को भी नहीं बख्श्ता और इस लड़ाई में मैं आप सभी के साथ हूं. यदि आप में से किसी को भी इस लड़ाई में मेरी सहायता की जरुरत हो तो जरुर बतायें. मेरे से जितना सम्भव हो सकेगा मैं मदद करुंगा."