IPL 2021: Rohit Sharma और Hardik Pandya की फिटनेस को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जानिए अगला मैच खेलेंगे या नहीं
IPL 2021 UAE Leg: रोहित शर्मा घुटने में दर्द और हार्दिक पांड्या मामूली चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे. इस मैच में कीरोन पोलार्ड ने टीम की अगुवाई की थी.
![IPL 2021: Rohit Sharma और Hardik Pandya की फिटनेस को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जानिए अगला मैच खेलेंगे या नहीं IPL 2021: Big update about Rohit Sharma and Hardik Pandya's fitness, know whether they will play next match or not IPL 2021: Rohit Sharma और Hardik Pandya की फिटनेस को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जानिए अगला मैच खेलेंगे या नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/c8d24d25b2ecd1a58fcd69f221430625_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma and Hardik Pandya's Fitness Update: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. हालांकि, बोल्ट इन दोनों के अगला मैच खेलने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि दोनों की स्थिति पहले से काफी बेहतर है.
बता दें कि रोहित शर्मा घुटने में दर्द और हार्दिक पांड्या मामूली चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे. इस मैच में कीरोन पोलार्ड ने टीम की अगुवाई की थी.
बोल्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वे दोनों बहुत अच्छी स्थिति में हैं. जहां तक उनके अगले मैच में खेलने की बात है तो मैं पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकता हूं, लेकिन प्रतिदिन उनकी फिटनेस में सुधार हो रहा है.’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘निश्चित तौर पर वे दोनों मुंबई के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और हम जल्द से जल्द उनकी टीम में वापसी चाहते हैं.’’
बोल्ट ने कहा कि चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में रोहित की बहुत कमी खली था, लेकिन उन्होंने इस स्टार सलामी बल्लेबाज को विश्राम देने के टीम प्रबंधन के फैसले का बचाव किया. उन्होंने कहा, ‘‘उनके अनुभव और इस फॉर्मेट में प्रदर्शन को देखते हुए उनकी बहुत कमी खली. लेकिन आगे काफी क्रिकेट खेली जानी है और इसलिए उनकी शत प्रतिशत फिटनेस सुनिश्चित करने के लिए यह सही फैसला था.’’
बता दें कि मुंबई इंडियंस को अपना अगला मैच 23 सितंबर यानी गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है. दोनों टीमें अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)