IPL 2021 Final: आईपीएल 2021 (IPL 20201) के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रनों से हराकर चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. टॉस हाकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर (KKR) की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना पाई. फाइनल मैच में केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. अब उनके इस मैच को ना खेलने की वजह का खुलासा हुआ है.


चोटिल थे रसेल
आंद्रे रसेल को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी. जिस वजह से वह आईपीएल के यूएई लेग में कई मैच नहीं खेल पाए थे. हालांकि, यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि वह सीएसके के खिलाफ फाइनल मुकाबले में केकेआर की प्लेइंग इलेवन टीम का हिस्सा होंगे. लेकिन वह फाइनल मैच नहीं खेल पाए. अब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने अब इस बारे में खुलकर बात की है.


रसेल को सीएसके के खिलाफ एक लीग मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी. मैकुलम ने कहा कि ऑलराउंडर ने अपनी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने और मैच के लिए उपलब्ध होने के लिए कड़ी मेहनत की. लेकिन वह पूरी तरह फिट नहीं थे. कोच ने आगे कहा कि अंत में, प्रबंधन ने उसी विजेता संयोजन के साथ जाने का फैसला किया, जिन्होंने हमें फाइनल में पहुंचाने के लिए इतना अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे उनकी सभी उपलब्धियों पर गर्व है. ब्रेंडन मैकुलम ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, यह शर्म की बात है कि हम स्कोर का पीछा करने से चूक गये, लेकिन आज हमें सीएसके की एक बहुत अच्छी टीम ने मात दी.


मॉर्गन ने टीम की अच्छी कप्तानी की : ब्रेंडन मैकुलम
केकेआर ने आईपीएल के यूएई चरण में शानदार बदलाव देखा. टीम ने टूर्नामेंट के पहले हाफ में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन किया और मजबूत वापसी की. केकेआर के मुख्य कोच ने मॉर्गन की कप्तानी की प्रशंसा की.


ये भी पढ़ें:


CSK vs KKR Final: माही का मैजिक बरकरार, धोनी ने चौथी बार CSK को जिताया आईपीएल का खिताब


CSK Allrounder Moeen Ali: IPL ट्रॉफी जीतने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने Moeen Ali