IPL 2021: कप्तान मॉर्गन ने गेंदबाजों को दिया पंजाब के खिलाफ जीत का श्रेय, लोगों से कोरोना के खिलाफ एकजुट रहने की भी अपील की
मॉर्गन ने भारत में कोरोना के हालात पर भी चिंता जताई और कहा कि केकेआर की टीम इस मुश्किल समय में अपनी तरफ से हर सम्भव मदद का प्रयास कर रही हैं. कोलकाता के तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी भारतीय अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50000 डॉलर ( करीब 37 लाख रुपये) डोनेट करने का ऐलान कर चुके हैं.
आईपीएल 2021 में कल खेले गए मैच में केकेआर ने पंजाब किंग्स को आसानी से पांच विकेट से हरा दिया. कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने मैच के बाद कहा कि इस सीजन में टीम को इतनी आसानी से जीत नहीं मिली है. साथ ही उन्होंने गेंदबाजों को इस जीत का श्रेय दिया है जिन्होंने शुरुआती ओवरों में शानदार गेंदबाजी की. मॉर्गन ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए लोगों से दिशानिर्देशों का पालन करने और खुद को सुरक्षित रखने की अपील भी की.
मैच के बाद कप्तान मॉर्गन ने कहा, "इस सीजन में हमें जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है. आज किस्मत ने भी हमारा भरपूर साथ दिया. साथ ही टीम के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार था, खासकर कि शुरुआत में तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की." साथ ही उन्होंने कहा, "ये विकेट आसान नहीं था. 12वें ओवर के बाद से गेंद नीचे रहने लगी थी. शिवम मावी का ये इस सीजन का दूसरा मैच था. गेल के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. पिछले मैच में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और इस मैच में भी हमें बेहतरीन शुरुआत दिलायी. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए." केकेआर का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुरुवार को होगा.
मॉर्गन ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट रहने की अपील की
साथ ही कप्तान मॉर्गन ने भारत में कोरोना के हालात पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा, "केकेआर अपनी तरफ से इस मुश्किल की घड़ी में हर सम्भव मदद का प्रयास कर रही है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप मास्क पहनकर बाहर निकलें और सोशल डिसटेंसिंग का पालन करें. दुनिया भर में ये समय मुश्किलों से भरा हुआ है. यदि हम एकजुट रहेंगे तो आसानी से इस महामारी से पार पा लेंगे." बायो बबल में खेलने की चुनौतियों पर मॉर्गन ने कहा, "बायो बबल में रहना चुनौतियों से भरा हुआ है. सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को आपस में ही हर एक चीज को मैनेज करना होता है."
यह भी पढ़ें
IPL 2021: कोलकाता के खिलाफ हार से निराश हैं केएल राहुल, टीम की खराब बल्लेबाजी को ठहराया जिम्मेदार
भारत की मदद के लिए आगे आया ऑस्ट्रेलिया का ये गेंदबाज, पीएम केयर्स फंड में डोनेट किए इतने लाख रुपये