PBKS vs RCB: आईपीएल 2021 के 26वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रनों से हरा दिया. इस हार से कप्तान विराट कोहली काफी निराश हैं. मैच के बाद उन्होंने टीम में कुछ बदलाव के संकेत दिए. पंजाब ने टॉस हारकर पहले खेलने के बाद 20 ओवरों में पांच विकेट पर 179 रन बनाए थे. इसके जवाब में कोहली की आरसीबी निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 145 रन ही बना सकी. 


पंजाब के लिए उनके कप्तान केएल राहुल ने 91 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं क्रिस गेल ने 24 गेंदो में ताबड़तोड़ 46 रन बनाए. इसके बाद बैंगलोर की तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सके. उनके लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. 


कोहली ने मैच के बाद कहा, "उनकी (पंजाब किंग्स) शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन हमने 5 विकेट लेकर वापसी कर ली थी. लेकिन हमने अंत में कुछ ज्यादा रन दे दिए. 160 तक का स्कोर चेज़ हो सकता था. हम बल्लेबाजी में बड़ी साझेदारी नहीं कर पाए. हमें अगले मुकाबले में कुछ बदलाव करने होंगे. टीम का कॉम्बिनेशन ऐसा है कि रजत (पाटीदार) को नंबर 3 पर बैटिंग करने भेज रहे हैं. रजत अच्छे बल्लेबाज़ हैं, लेकिन आज उनका दिन अच्छा नहीं था."


आरसीबी के कप्तान ने आगे कहा, "हमने उन्हें 25 रन ज्यादा दे दिए. अगर हम एक विकेट ले लेते, तो रनगति रुक जाती, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए. अगर हम 60-65 रनों से हारते तो बहुत फर्क पड़ता. लेकिन अंत में हर्षल पटेल और काइल जैमीसन ने अहम रन बनाए और हार के अंतर को कम कर दिया."