IPL 2021: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद चेन्नई के दीपक चाहर ने की सगाई, दर्शकों के सामने स्टेडियम में पहनाई अंगूठी
CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर ने स्टेडियम में दर्शकों के सामने अपनी गर्लफ्रेंड को अंगूठी पहनाई.
Chennai Super Kings vs Punjab Kings: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया. इस मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर दर्शक दीर्घा में चले गए, जहां उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को अंगूठी पहनाई. चाहर ने स्टेडियम में दर्शकों के सामने अपनी गर्लफ्रेंड को अंगूठी पहनाई. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया. यह नज़ारा देखकर चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी और पंजाब के कप्तान केएल राहुल हंसते हुए नज़र आए. पंजाब से चेन्नई की टीम मैच हारी तो दीपक दर्शक दीर्घा में बैठी अपनी गर्लफ्रेंड के पास गए और उन्हें घुटनों के बल बैठकर प्रोपज किया. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है. दीपक की गर्लफ्रेंड ने प्रपोजल को स्वीकार कर लिया है.
View this post on Instagram
Deepak Chahar proposed to his partner after the match. Congratulations guys❤️💍😭 pic.twitter.com/OFdq33yUIv
— Kanav Bali🏏 (@Concussion__Sub) October 7, 2021
बता दें कि दीपक अपनी गर्लफ्रेंड को प्लेऑफ के मैच के दौरान प्रपोज करना चाहते थे, इसके लिए उन्होंन धोनी से बात की थी. लेकिन माही ने दीपक को लीग मैचों के दौरान ही ऐसा करने को कहा, जिसके कारण पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान दीपक ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर अंगूठी पहनाई.
स्टार तेज़ गेंदबाज़ हैं दीपक चाहर
Deepak chahar Propose his Girlfriend 😍❤ pic.twitter.com/lkPDJ11Y5N
— Suresh Raina FC™ (@CultRaina) October 7, 2021
बता दें कि दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज़ गेंदबाज़ हैं. आईपीएल 2021 के 13 मैचों में अब तक चाहर 13 विकेट ले चुके हैं. वहीं आईपीएल करियर में उन्होंने कुल 58 विकेट लिए हैं. चाहर आईपीएल 2016 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े थे और तब से ही वह इस टीम के नियमित सदस्य हैं. दीपक चाहर भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेल चुके हैं.
Deepak Chahar got engaged in front of audience in tha Stadium.#DeepakChahar #CSK#IPL2021 pic.twitter.com/4ct93rGBmx
— Mohammad Wahid (@anchordawahid) October 7, 2021
पंजाब ने चेन्नई को हराया
आईपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में छह विकेट पर 134 रन बनाए थे. इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने सिर्फ 13 ओवर में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. पंजाब किंग्स के लिए केएल राहुल ने सिर्फ 42 गेंदो में नाबाद 98 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और आठ छक्के निकले.