IPL 2021: धोनी की अगुवाई में यूएई पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स, माही की बेहद ही खास तस्वीर आई सामने
IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. पिछले साल निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सीएसके की वापसी काफी शानदार रही है.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से का आयोजन अगले महीने यूएई में होने जा रहा है. तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर ने आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स का दल यूएई पहुंच चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स के ट्विटर हैंडल से टीम के यूएई पहुंचने की जानकारी दी गई.
तीन बार की चैंपियन चेन्नई ने धोनी की एयरपोर्ट पर सूटकेस लेकर ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की. चेन्नई ने साथ ही सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, करण शर्मा और केएम आसिफ की दुबई की फ्लाइट लेने के लिए एयरपोर्ट पर वेटिंग एरिया में बैठे होने की फोटो पोस्ट की.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पिछले साल 15 अगस्त को संन्यास लेने के बाद धोनी और रैना अब आईपीएल में खेलते ही नजर आते हैं. रैना हालांकि उत्तर प्रदेश के लिए सैयद मुश्ताक अली टी20 मैच में भी खेलते दिखे थे. चेन्नई की टीम का 19 सितंबर को दुबई में मुंबई इंडियंस से मुकाबला होगा. इससे पहले, मुंबई इंडियंस की टीम भी यूएई के लिए रवाना हुई.
धोनी की टीम ने की है शानदार वापसी
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन के बाद धोनी की टीम ने शानदार वापसी की है. चेन्नई की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. इतना ही नहीं इस बार चेन्नई सुपर किंग्स का बैटिंग ऑर्डर पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा बैलेंस है.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का आगाज 9 अप्रैल से हुआ था. लेकिन मई के पहले हफ्ते में कोरोना वायरस के मामले आने की वजह से बायो बबल ब्रेक हो गया और लीग को स्थगित करने का फैसला किया गया. इसके साथ ही अब टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए 31 मैचों का आयोजन यूएई में करवाने का फैसला किया गया है.
IND Vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में इंडिया की स्थिति है बेहद मजबूत, तीसरे दिन ऐसे हासिल की जा सकती है बढ़त