IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने लॉन्च की नई जर्सी, कंधे पर दिखेगा सेना का कैमोफ्लेज
चेन्नई सुपर किंग्स की नई जर्सी में पीले रंग के साथ-साथ इंडियन आर्मी का कैमोफ्लेज भी जोड़ा गया है. जर्सी में कंधे पर कैमोफ्लेज रंग को जगह मिली है.
IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न के लिए नई जर्सी लॉन्च की है. सीएसके ने अपनी नई जर्सी में सेना को सम्मान देते हुए उसका कैमोफ्लेज भी जोड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में तीन बार चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी ने टीम की नई जर्सी लॉन्च की. फ्रेंचाइजी ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स की नई जर्सी में पीले रंग के साथ-साथ इंडियन आर्मी का कैमोफ्लेज भी जोड़ा गया है. जर्सी में कंधे पर कैमोफ्लेज रंग को जगह मिली है. बता दें कि सीएसके ने आईपीएल के पहले सीजन के बाद अब अपनी जर्सी में बदलाव किया है.
Up close and personal! The story of the all new #Yellove wear ▶️ https://t.co/HQrfg59FMf
🛒 - https://t.co/qS3ZqqhgGe#WhistlePodu 💛🦁 pic.twitter.com/c3plGuaLDz — Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2021
चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बयान में कहा कि टीम ने 2008 में पहले संस्करण के बाद से अपनी जर्सी को फिर से डिजाइन किया है. सीएसके के CEO केएस विश्वनाथन ने कहा, "सशस्त्र बलों की महत्वपूर्ण और निस्वार्थ भूमिका के बारे में जागरुकता बढ़ाने के तरीकों को खोजने के लिए कुछ समय पहले से ही यह हमारे दिमाग में था."
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल चैंपियन रह चुकी हैं. इसके अलावा टीम अब तक 10 बार प्ले ऑफ में पहुंची है जबकि आठ बार उसने फाइनल में जगह बनाई है.
Thala Dharisanam! #WearOnWhistleOn with the all new #Yellove! #WhistlePodu 💛🦁 🛒 - https://t.co/qS3ZqqhgGe pic.twitter.com/Gpyu27aZfL
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2021
09 अप्रैल से होगा आईपीएल 2021 का आगाज़
आईपीएल के 14वें सीज़न का आयोजन 09 अप्रैल से 30 मई के बीच देश के छह शहरों में होगा. आईपीएल 2021 का पहला मैच 09 अप्रैल को चेन्नई में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. वहीं आईपीएल 2021 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 30 मई को खेला जाएगा. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अभियान का आगाज़ करेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई में खेला जाएगा.
यह भी पढें-
IND vs ENG: दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वनडे सीरीज से बाहर हुए श्रेयस अय्यर