IPL 2021: चेतेश्वर पुजारा ने बदला अपना बैटिंग स्टाइल, टेस्ट स्पेशलिस्ट ने की छक्कों की बारिश, देखें वीडियो
आईपीएल 2021 के लिए टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने अपना बैटिंग स्टाइल चेंज किया है. नए अवतार में पुजारा ने मौदान पर छक्कों की बारिश की.
भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी वापसी के लिए तैयार हैं. पुजारा लंबे समय से आईपीएल में नहीं खेले थे, लेकिन इस सीज़न के लिए एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें खरीदा है. पुजारा भी आईपीएल में अपनी वापसी को लेकर काफी उत्सुक हैं.
2014 में खेला था आखिरी मैच
गौरतलब है कि पुजारा ने आईपीएल में अपना आखिरी मैच 2014 में खेला था. वह पिछले सात साल से इस लीग से बाहर हैं. हालांकि, इस बार चेन्नई ने उनपर भरोसा दिखाते हुए अपनी टीम में शामिल किया है. पुजारा भी चेन्नई सुपर किंग्स के भरोसे पर खरा उतरना चाहते हैं. इसके लिए वह जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं.
पुजारा ने बदला अपना बैटिंग स्टाइल
टेस्ट क्रिकेट में अपनी धीमी बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर पुजारा आईपीएल 2021 में विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाजी करना चाहते हैं. इसीलिए उन्होंने अपने बैटिंग स्टाइल में बदलाव किया है. अपने नए अंदाज़ में उन्होंने नेट्स पर अभ्यास किया और छक्कों की बारिश भी की.
दरअसल, एक प्रशंसक ने ट्विटर पर पुजारा के अभ्यास का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बड़े-बड़े हिट लगाते नज़र आ रहे हैं. पुजारा ने दीपक चहर, कर्ण शर्मा और थ्रो डाउन विशेषज्ञ पर छक्के लंबे-लंबे जड़े.
Puji was on fire ????@cheteshwar1 #csk pic.twitter.com/CNbPXi786q
— Ravi Desai ???????? Champion CSK ???????? (@its_DRP) March 30, 2021
पुजारा का आईपीएल करियर
पुजारा के नाम आईपीएल के 30 मैचों में 390 रन हैं. हालांकि, सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होंने ये रन 100 से भी कम के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. उनकी धीमी बल्लेबाजी की वजह से ही पिछले छह सालों में वह हर बार नीलामी में अनसोल्ड रहे.
टी20 क्रिकेट में शतक लगा चुके हैं पुजारा
बता दें कि पुजारा के नाम टी20 क्रिकेट में एक शतक दर्ज है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 61 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और एक छक्का निकला था. ओवरऑल टी20 क्रिकेट के 64 मैचों में पुजारा के नाम 109.35 के स्ट्राइक रेट से 1356 रन हैं. इस दौरान उन्होंने सात अर्धशतक और एक शतक लगाया है.
यह भी पढें-
IPL 2021: नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिलने से बेहद निराश थे जेसन रॉय, अब SRH में हुए शामिल