आईपीएल की सबसे खास बात है कि इसमें हर दिन एक सा नहीं होता. ऐसा ही कुछ इस टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कल खेले गए मुकाबले के दौरान देखने को मिला जब राजस्थान के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एक लगभग हारा हुआ मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया. मॉरिस ने अपनी इस पारी में 18 गेंदो में नाबाद 36 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के भी शामिल थे. खास बात ये है कि ये वहीं मॉरिस हैं जिन्हें टीम के कप्तान संजू सैमसन ने अपने पहले मैच में स्ट्राइक देने से इंकार कर दिया था.
दरअसल राजस्थान का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ हुआ था. इस मैच में लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान की टीम को अंतिम ओवर में 13 रनों की दरकार थी. उस वक्त क्रीज पर कप्तान सैमसन के साथ क्रिस मॉरिस मौजूद थे. पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप ने शानदार शुरुआत करते हुए पहली तीन गेंदों पर मात्र 2 रन दिए और सारा दबाव राजस्थान के बल्लेबाजों पर डाल दिया. सैमसन ने चौथी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा.
सैमसन ने मॉरिस को आधी पिच से वापिस लौटाया
राजस्थान को अंतिम दो गेंदों पर 5 रनों की जरुरत थी. सैमसन ने पांचवी गेंद पर शॉट खेला और नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद मॉरिस सिंगल के लिए दौड़ पड़े, लेकिन कप्तान सैमसन ने उन्हें आधी पिच से वापिस भेज दिया. सैमसन ने इसके बाद अंतिम गेंद पर जोरदार शॉट लगाकर गेंद को सीमा रेखा से पार पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन उनकी ये कोशिश नाकाफी रही. स्वीपर कवर पर हुड्डा ने उनका कैच लपक लिया और राजस्थान की टीम चार रनों से ये मैच हार गयी. शायद अब कल के मैच में मॉरिस के छक्के देखने के बाद कप्तान सैमसन को उन्हें पहले मैच में स्ट्राइक नहीं देने का मलाल हो रहा हो.
यह भी पढ़ें
IPL 2021: मॉरिस ने वसूल किया पूरा पैसा, आखिरी दो ओवर में चार छक्के लगाकर राजस्थान को दिलाई जीत