IPL 2021: KKR के प्रदर्शन से बेहद निराश हैं कोच ब्रेंडन मैकुलम, पांच हार के बाद दिए बदलाव के संकेत
कोलकाता के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, "हमने पृथ्वी शॉ की जैसी बल्लेबाजी देखी वह इसका शानदार उदाहरण है कि हम कैसा खेलना चाहते हैं. आप हमेशा प्रत्येक गेंद पर चौका या छक्का नहीं जड़ सकते हो, लेकिन आपके पास ऐसा करने के लिए इरादा होना चाहिए. विशेषकर तब जबकि आपको स्वतंत्र होकर खेलने की छूट दी गई हो."
![IPL 2021: KKR के प्रदर्शन से बेहद निराश हैं कोच ब्रेंडन मैकुलम, पांच हार के बाद दिए बदलाव के संकेत IPL 2021: Coach Brendon McCullum is very disappointed with KKR's performance, signs of change after five defeats IPL 2021: KKR के प्रदर्शन से बेहद निराश हैं कोच ब्रेंडन मैकुलम, पांच हार के बाद दिए बदलाव के संकेत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/30/8da0577d948393f81b3d9af675b6af44_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन में कोलकाता नाइट राइडर्स का खराब प्रदर्शन जारी है. जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज़ करने वाली कोलकाता अब तक सात मैचों में पांच मैच हार चुकी है. टीम के इस प्रदर्शन से हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम बेहद निराश हैं. दिल्ली के खिलाफ हार के बाद उन्होंने टॉप ऑर्डर में बदलाव के संकेत दिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद अब उनकी टीम टॉप ऑर्डर में बदलाव करेगी.
दिल्ली कैपिटल्स की सात मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी 10-10 अंक ही हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते चेन्नई टॉप पर है और बैंगलोर तीसरे नंबर पर है. वहीं, कोलकाता को सात मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है और टीम चार अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है.
मैकुलम ने कहा, "यह बेहद निराशाजनक है. एक खिलाड़ी के तौर पर आपको आजादी और आत्मविश्वास दिया जाता है. आपको ये छूट दी जाती है कि मैदान में जाकर बिना डरे अग्रेसिव क्रिकेट खेलिए और अपनी टीम को जीत की राह पर डालिए. मैंने और कप्तान ने इसी तरह के क्रिकेट की मांग प्लेयर्स से की थी. दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. हम निश्चित तौर पर वह नहीं कर पा रहे हैं जिसकी हमें जरूरत है."
उन्होंने आगे कहा, "हमने पृथ्वी शॉ की जैसी बल्लेबाजी देखी वह इसका शानदार उदाहरण है कि हम कैसा खेलना चाहते हैं. आप हमेशा प्रत्येक गेंद पर चौका या छक्का नहीं जड़ सकते हो, लेकिन आपके पास ऐसा करने के लिए इरादा होना चाहिए. विशेषकर तब जबकि आपको स्वतंत्र होकर खेलने की छूट दी गई हो."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)