Stephen Fleming support Suresh Raina: गुरुवार को एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया. हालांकि, इस मैच में भी मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना का बल्ला नहीं चला. रैना आईपीएल 2021 में लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने उनका समर्थन करते हुए कहा है कि उन्हें यकीन है कि रैना टूर्नामेंट के आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के 11 मैचों में 18 अंक हैं. हालांकि, टीम के लिए रैना की फॉर्म चिंता का विषय है. रैना ने आईपीएल 2021 की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 36 गेंदों पर 54 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद से वह 09 पारियों में सिर्फ एक बार 20 रनों का आंकड़ा पार कर सके हैं. आईपीएल 2021 में अब तक रैना ने 11 पारियों में सिर्फ 157 रन बनाए हैं.
चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, "हमारे लिए उनकी भूमिका साफ है. उनके पास समय है और यह सिर्फ सही समय की बात है कि बल्लेबाज कब स्कोर बना पा रहा है. हम उनके अनुभव के मूल्य को समझते हैं और जानते हैं कि वह मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं. यह ऐसा विभाग है जहां हमें मजबूती चाहिए. रैना अनुभवी खिलाड़ी हैं. मुझे उम्मीद है कि टूर्नामेंट के आगे बढ़ने से उनके प्रदर्शन में सुधार होगा."
मुख्य कोच ने कहा कि आईपीएल के प्लेऑफ में जल्द ही पहुंचने से चेन्नई के पास खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने का अवसर है, लेकिन टीम में काफी परिवर्तन नहीं होने वाले हैं. उन्होंने कहा, "गति उतनी ही तेज हो सकती है जितनी आपके पास है. हम इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं. लेकिन हमारे पास वर्कलोड को मैनेज करने का मौका है." बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना अब शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा.