(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2021: Andrew Tye के IPL छोड़ने के फैसले पर Coulter-Nile ने जताई हैरानी, कहा- बायो बबल में सुरक्षित महसूस करता हूं
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले एंड्रयू टाय भारत में कोरोना के बिगड़ते हालात का हवाला देते हुए वापिस ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं. वहीं बैंगलोर के लिए खेलने वाले एडम जांपा और केन रिचर्डसन भी निजी कारणों का हवाला देते हुए लीग से हट गए हैं.
भारत में कोरोना के बिगड़ते हुए हालात और बायो बबल की थकान का हवाला देकर ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाय, एडम जांपा और केन रिचर्डसन आईपीएल से हटकर स्वदेश रवाना हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी नाथन कूल्टर नाइल ने टाय समेत अपने इन सभी साथी खिलाड़ियों के इस फैसले पर हैरानी जताई है. साथ ही उन्होंने कहा है कि इन हालात में अपने देश वापिस लौटने से ज्यादा वो बायो बबल में सेफ महसूस कर रहे हैं.
कूल्टर नाइल ने कहा, "इस समय जो हालात हैं उसको लेकर सब अलग अलग तरीके से सोच रहे हैं. लेकिन अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं एंड्रयू टाय और उसके बाद जांपा और रिचर्डसन के वापिस ऑस्ट्रेलिया लौटने के फैसले से हैरान हूं. हालांकि जब आप उनसे बात करेंगे तब आपको उनका पक्ष समझ में आएगा." साथ ही उन्होंने कहा, "मेरी कुछ समय पहले जांपा से बात हुयी थी और उस समय उन्होंने वापिस ऑस्ट्रेलिया लौटने को लेकर अपनी राय जाहिर की थी. जहां तक मेरी बात है, मुझे लगता है इन हालात में मेरे लिए वापिस अपने देश लौटने से बायो बबल में रहना ज्यादा सुरक्षित है."
बायो बबल में खुद को आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करता हूं
कूल्टर नाइल के अनुसार, "मुझे लगता है मेरे पास वापिस अपने वतन लौटने का कोई खास कारण होना चाहिए. मैं अभी और इंतजार करना चाहता हूं." साथ ही उन्होंने कहा, "मुझे बायो बबल के माहौल में बेहद सुरक्षित महसूस हो रहा है. यहां सुबह, दोपहर और शाम तीन बार हमारा रैपिड टेस्ट हो रहा है. खिलाड़ियों के अलावा, टीम के स्टाफ और यहां की देखभाल में लगे कर्मचारियों का भी रोजाना टेस्ट किया जाता है." कूल्टर नाइल ने कहा, "कोरोना टेस्टिंग के मामले में बायो बबल में पूरी एहतियात बरती जाती है. सभी प्रोटोकॉल और जरूरी दिशानिर्देशों का यहां पालन किया जाता है. मुझे नहीं लगता इस से ज्यादा कोई कुछ और कर सकता है. मैं यहां खुद को बेहद आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करता हूं."
यह भी पढ़ें
IPL 2021: रवि बिश्नोई ने पकड़ा सुनील नारायण का अविश्वसनीय कैच, वीडियो हुआ वायरल