IPL 2021: IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान एमएस धोनी और सुरेश रैना को रिटेन करने का फैसला लिया है. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अपने कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया है.


एबीपी न्यूज की जानकारी के मुताबिक, एमएस धोनी और सुरेश रैना, दोनों ही आईपीएल 2021 में हिस्सा लेंगे. इन दोनों दिग्गजों को फ्रेंचाइजी ने रिटेन कर लिया है. वहीं ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसिस और सैम कर्रन को भी रिटेन किया गया है.


वहीं सूत्रों के मुताबिक, चन्नई सुपर किंग्स आगामी सीजन के लिए केदार जाधव, मुरली विजय, पीयुष चावला, और हरभजसन सिंह कर रिलीज कर सकती है जबकि शेन वॉटसन पहले ही संन्यास ले चुके हैं.


इसके अलावा एक बड़ी खबर और भी सामने आई है. राजस्थान रॉयल्स ने अपने कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया है. साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शिवम दुबे और क्रिस मॉरिस को रिलीज कर सकती है जबकि पार्थिव पटेल पहले ही संन्यास ले चुके हैं.


राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन से पहले अपने कप्तान स्टीव स्मिथ के अनुबंध का नवीनीकरण नहीं करने का फैसला किया है. स्मिथ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स यूएई में खेले गए पिछले आईपीएल में आखिरी स्थान पर रही थी. स्मिथ ने सभी 14 लीग मैच खेले और 311 रन बनाये थे. टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उनकी कप्तानी की काफी आलोचना हुई थी.


इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स दिनेश कार्तिक और टॉम बैंटन को रिलीज कर सकती है. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब क्रिस गेल, करुण नायर और शेल्डन कॉटरेल को रिलीज कर सकती है. दिल्ली कैपिटल्स मार्कस स्टोइनिस को रिटेन और शिमरन हेटमायर को रिलीज कर सकती है.


यह भी पढ़ें- 


ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की, जानिए किसने क्या कहा