Mahendra Singh Dhoni Knock: रिकी पोंटिंग ने की महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ, कही ये बड़ी बात
सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी IPL के 14वें सीजन के पहले क्वालीफायर में पुराने रंग में दिखे. उन्होंने 18 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया है.
![Mahendra Singh Dhoni Knock: रिकी पोंटिंग ने की महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ, कही ये बड़ी बात IPL 2021 csk vs dc qualifier one match ricky ponting lauded MS Dhoni Mahendra Singh Dhoni Knock: रिकी पोंटिंग ने की महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ, कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/11/5413d043249e25788c4b84109d5de468_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahendra Singh Dhoni Knock: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के पहले क्वालीफायर में पुराने रंग में दिखे. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मुकाबले में 18 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया दिया है. धोनी ने महज 6 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए.
धोनी की इस पारी की हर ओर चर्चा हो रही है. दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने भी धोनी की तारीफ की है. उन्होंने सीएसके के कप्तान को महान फिनिशर में से एक करार दिया है. मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे. ओपनर पृथ्वी शॉ ने 60 और कप्तान ऋषभ पंत ने 51 रनों की पारी खेली. जबाव में सीएसके ने 173 रनों के लक्ष्य को 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 70 और रॉबिन उथप्पा ने 63 रनों की पारी खेली.
सीएसके को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 24 रन चाहिए थे. धोनी ने आवेश खान की गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. इसके बाद उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में तीन चौके जड़कर टीम को रोमांचक जीत दिला दी. सीएसके 9वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है.
Pure joy of #Yellove 🥺💛#DCvCSK #WhistlePodupic.twitter.com/3esen8fPyz
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) October 10, 2021
धोनी की इस शानदार पारी की तारीफ करते हुए पोंटिंग ने कहा, 'वह महान खिलाड़ियों में से एक हैं. मैच की जो स्थिति थी उसको देखकर हम डगआउट में बैठकर सोच रहे थे कि रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आएंगे या महेंद्र सिंह धोनी. लेकिन मैंने कहा कि धोनी ही क्रीज पर उतरेंगे.' पोंटिंग ने आगे कहा कि देखिए धोनी भले ही संन्यास ले चुके हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वह महान फिनिशर में से एक हैं. धोनी की टीम सीएसके 15 अक्टूबर को आईपीएल-14 का खिताबी मुकाबला खेलेगी. उसका सामना सेकंड क्वालीफायर की विजेता से होगा.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने टी20 विश्व कप को लेकर किया बड़ा दावा, जानिए क्या कुछ कहा
Deepak Chahar Engagement: दीपक चाहर ने दर्शकों के सामने स्टेडियम में की सगाई, देखें तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)