IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है. टीम के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर ने संकेत दिए हैं कि वह सनराइजर्स के लिए अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं. इससे पहले टीम के कोच ट्रेवर बेलिस ने भी कहा था कि वार्नर इस सीजन के बाकी मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे. वार्नर का हैदराबाद के साथ सफर खत्म होना भी तय है.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर के स्थान पर जेसन रॉय को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया. जेसन रॉय का डेब्यू बेहद कामयाब रहा और उन्होंने 60 रन की पारी खेलकर टीम को इस सीजन में दूसरी जीत दिलाई.
इसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर वार्नर के नहीं खेलने को लेकर सवाल खड़े करने लगे. डेविड वार्नर ने फैंस का चिंता करने के लिए शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही वार्नर ने कहा कि शायद अब वो दोबारा मैदान पर दिखाई नहीं देंगे. वार्नर ने कहा, ''दुर्भाग्य से अब शायद दोबारा नहीं. लेकिन आप लोग मेरा साथ देते रहे.''
युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
इससे पहले कोच बेलिस ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद अब सिर्फ युवा खिलाड़ियों को ही प्लेइंग 11 में मौका देगी. उन्होंने कहा, ''हम फाइनल में जगह नहीं बना सकते इसलिए हमने फैसला किया था कि युवा खिलाड़ी न केवल मैचों का अनुभव करें बल्कि मैदान पर, सेट-अप के आसपास के समय का भी अनुभव लें और इस मैच के लिए हमने निर्णय लिया."
डेविड वार्नर के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है. बल्ले से खराब प्रदर्शन के चलते वार्नर को मिड सीजन में ही कप्तानी से हटा दिया गया. वार्नर ने आठ मैच में करीब 24 के औसत से सिर्फ 181 रन बनाए. वार्नर का स्ट्राइक रेट भी बेहद खराब रहा.
बता दें कि डेविड वार्नर 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बने थे. 2016 में वार्नर की कप्तानी में हैदराबाद आईपीएल खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहा. वार्नर को 2020 में दोबारा टीम का कप्तान बनाया गया था.
IPL 2021: हार के बाद बल्लेबाजों पर बरसे केएल राहुल, कहा- अब किस्मत के भरोसे रहना होगा