दिल्ली कैपिटल्स ने कल हैदराबाद को सुपर ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. दिल्ली के लिए अक्षर पटेल ने सुपर ओवर में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन के खिलाफ कसी हुयी गेंदबाजी करते हुए मात्र सात रन दिए. मैच के बाद अक्षर ने बताया कि सुपर ओवर डालने के लिए उन्होंने खुद टीम मैनजमेंट से बात की थी.
मैच के बाद अक्षर ने बताया, "सुपर ओवर से पहले मैं ड्रेसिंग रूम में इसी बारे में सोच रहा था कि इस पिच पर स्पिनर बेहद कारगर साबित हो सकता है. जब मैं बाहर आया तो कोच पोंटिंग और मैनजमेंट के अन्य सदस्य हैदराबाद के लेफ्ट-राइट बैटिंग कॉम्बिनेशन को देखते हुए तेज गेंदबाज आवेश खान से सुपर ओवर डलवाने पर विचार कर रहे थे." उन्होंने बताया, "उसके बाद जैसे ही हम मैदान में प्रवेश कर रहे थे, मैं कप्तान ऋषभ पंत के पास गया और उनसे कहा कि मैं भी ये ओवर डाल सकता हूं. ऋषभ ने इस बारे में कोच पोंटिंग से बात की और अंतिम पलों में ये तय हुआ कि सुपर ओवर मैं डालूंगा."
कोरोना होने से पहले भी कर रहा था अच्छी गेंदबाजी
अक्षर ने कहा, "कोरोना होने से पहले से मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा था. मैंने पहले टेस्ट मैच और उसके बाद टी 20 मुकाबलों में भी अच्छी गेंदबाजी की थी. इस मैच में में उसी कॉन्फ़िडेन्स के साथ उतरा था." साथ ही उन्होंने कहा, "मुझे कोरोना होने के बावजूद मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा था. कोविड के चलते मैं बीस दिन तक मैदान से दूर रहा. हां इसकी वजह से मैं थोड़ा फ़्रस्ट्रेट जरूर था लेकिन मैं इसको अपने दिमाग पर हावी नहीं होने देना चाहता था."
क्वॉरंटीन के समय के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए अक्षर ने कहा, "मैं जब क्वॉरंटीन था उस दौरान दिल्ली की टीम के मेरे साथी खिलाड़ी मेरे साथ लगातार फोन पर बात करते रहते थे. इसलिए मैं हमेशा केवल सकारात्मक बातों के बारे में ही सोच रहा था. मैंने बिलकुल भी इस बारे में नहीं सोचा कि मैं कैसे अपनी लय में वापसी करुंगा, या कोरोना के चलते मेरी गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर असर तो नहीं पड़ेगा. मैंने अपने खेल की बेसिक बातों पर ध्यान दिया, नेट्स पर समय बिताया और इन चार दिनों में वापिस अपनी लय पा ली. इसके बाद मैं शारीरिक और मानसिक तौर पर मुकाबले के लिए तैयार था."
यह भी पढ़ें
IPL 2021: लंबे समय बाद एक साथ नजर आए धोनी और विराट, फैंस को भाया दोनों का अंदाज